डीडीसी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, दिए समाधान के निर्देश
गुमला में डीडीसी दिलेश्वर महतो ने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं और समाधान के लिए निर्देश दिए। पेयजल की समस्या और सड़क निर्माण अधूरा होने की शिकायतें प्रमुख रहीं। महतो ने अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के...

गुमला, प्रतिनिधि। डीडीसी दिलेश्वर महतो ने मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंडो से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सिलाफरी पंचायत के भरदा गांव में पेयजल की समस्या और रायडीह प्रखंड में लुरु से हेसाग तक सड़क निर्माण का कार्य अधूरा होने की शिकायतें प्रमुख रही। डीडीसी ने संबंधित अधिकारियों को इन मुद्दों का शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया। इसके अलावे अन्य शिकायतों में तबादला, पीएम आवास की किस्त, भूमि विवाद, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, सरकारी योजनाओं का लाभ समेत विभिन्न समस्याएं शामिल थीं। डीडीसी ने संबंधित विभागों को इन आवेदनों का भौतिक सत्यापन कर जल्द निवारण करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।