बीडीओ ने सभी विभाग के कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश
घाघरा प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ दिनेश कुमार की अध्यक्षता में विभागवार समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीडीएस, आंगनबाड़ी, मनरेगा,

घाघरा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ दिनेश कुमार की अध्यक्षता में विभागवार समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीडीएस, आंगनबाड़ी, मनरेगा,आवास योजना सहित विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई।बीडीओ ने सभी पीडीएस दुकानदारों को एनएफएसए व ग्रीन कार्ड वितरण प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश देते हुए एक सप्ताह की समय सीमा तय की। हापामुनि के दुकानदार लालदेव उरांव समेत जिनका वितरण प्रतिशत कम पाया गया उन्हें चेतावनी भी दी गई। आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित पंचायत सचिवों व रोजगार सेवकों को सभी लंबित केंद्रों को एक सप्ताह में पूर्ण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। वहीं मनरेगा के तहत पूर्ण हो चुकी योजनाओं को शीघ्र क्लोज करने को कहा गया।आवास योजना के अंतर्गत लाभुकों से व्यक्तिगत संपर्क कर निर्माण कार्य में तेजी लाने और द्वितीय व तृतीय किस्त प्राप्त लाभुकों के आवास एक सप्ताह में पूर्ण कराने की बात कही गई। बैठक में 24 अप्रैल को आयोजित रक्तदान शिविर की जानकारी देते हुए सभी मुखियाओं से अपने पंचायत से कम-से-कम पांच रक्तदाताओं को शिविर में भेजने का अनुरोध किया गया। बैठक में सभी पंचायत प्रतिनिधि, विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।