नाक, कान, गले के मरीज इलाज को भटके
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। लोहिया अस्पताल की ओपीडी में इलाज कराना आसान नही है। मंगलवार को
फर्रुखाबाद, संवाददाता। लोहिया अस्पताल की ओपीडी में इलाज कराना आसान नही है। मंगलवार को ओपीडी मे बीमारों की भीड़ थी ।मौसमी बीमारी के सबसे ज्यादा मरीज इलाज के लिए पहुंचे। नाक, कान, गला के डॉक्टर सरकारी डयूटी के लिए गये हुये थे। ऐसे में दूर दराज से आये मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ा। इलाज के लिए 730 रोगियों ने पर्चे बनवाये। चेस्ट फिजीशियन के पास सबसे ज्यादा भीड़ रही। सुबह 10 बजे के बाद से ओपीडी में भीड़ बढ़नी शुरू हो गयी। इस समय मौसम जिस तरह से चटक हो रहा है वैसे बड़ी संख्या में बीमार अस्पताल में पहुंच रहे हैं। खांसी, जुकाम के साथ साथ गले मे इन्फेक्शन के भी मरीज आ रहे हैं। डॉक्टर बीमारों को देखकर दवा दे रहे हैं। फिजीशियन का पद खाली चल रहा है। ऐसे में बीमारों को हृदय रोग के डॉक्टर देख रहे हैं। सुबह को ओपीडी में नाक, कान, गला का इलाज कराने के लिए जब बीमार पहुंचे तो डॉक्टर कक्ष पर बोर्डलगा हुआ था कि वह सरकारी डयूटी पर गए हैं। ऐसे में बीमारों को दिक्कत हुयी। कई बीमार जहां दूसरे डॉक्टर के पास इलाज कराने पहुंचे तो वहीं बड़ी संख्या में मरीज बगैर इलाज कराये ही चले गये। सीएमएस डॉ.अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि नाक, कान, गला के डॉक्टर की पुलिस भर्ती बोर्ड के मेडिकल पैनल में डयूटी लगी है। इसलिए वह ओपीडी में नही बैठे। उनकी डयूटी 1 मई तक रहेगी। इस बीच जो मरीज आयेंगे उन्हें दूसरे डॉक्टर देखेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।