Kavita Kiran Achieves 586 Rank in UPSC Exam Makes Family Proud कविता किरन ने चुपके से दी परीक्षा, आईएएस अफसर बनीं, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsKavita Kiran Achieves 586 Rank in UPSC Exam Makes Family Proud

कविता किरन ने चुपके से दी परीक्षा, आईएएस अफसर बनीं

Mau News - मऊ की कविता किरन ने यूपीएससी परीक्षा में 586 रैंक हासिल करके परिवार का नाम रोशन किया है। उन्होंने अपनी शिक्षा फातिमा स्कूल, डीपीएस बसंतकुंज, मिरांडा हाउस और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से प्राप्त की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 23 April 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on
कविता किरन ने चुपके से दी परीक्षा, आईएएस अफसर बनीं

मऊ। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मऊ के पूर्व मंत्री वरिष्ठ एडवोकेट सुरेन्द्र नाथ सिंह की बेटी कविता किरन ने यूपीएससी की परीक्षा में 586 रैंक हासिल करके नाम रोशन किया है। मंगलवार शाम को यूपीएससी परीक्षा परिणाम की जानकारी होने पर परिजन खुशी से झूम उठे। कविता किरन ने प्रारंभिक शिक्षा हाईस्कूल मऊ के फातिमा स्कूल, इंटरमीडिएट डीपीएस बसंतकुंज दिल्ली, स्नातक मिरांडा हाऊस दिल्ली, स्नातकोत्तर दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स साइंस से किया है। इसके बाद एडमिशन बाम्बे में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस में हुआ था, लेकिन जेएनयू में रिसर्च के लिए जेआरएफ और नेट क्वालिफ़ाइड करने के बाद वर्तमान में रिसर्च कर रही थी। इनकी माता सरोज देवी गृहिणी हैं। इनके छोटे भाई प्रशांत किरन दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ करके सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रहे हैं। कविता किरन ने 2022 में यूपीएससी में साक्षात्कार दिया, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। इस बार फार्म तो भरा लेकिन चुपके-चुपके, घरवालों को भनक तक नहीं लगने दिया। घरवालों को परीक्षा परिणाम आने के बाद पता चला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।