Earth Day Celebration at Archana Memorial Saraswati Gyan Mandir College Students Showcase Creativity and Awareness इटावा में पृथ्वी बचाओ का संदेश देकर बच्चों ने किया बड़ा संकल्प, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsEarth Day Celebration at Archana Memorial Saraswati Gyan Mandir College Students Showcase Creativity and Awareness

इटावा में पृथ्वी बचाओ का संदेश देकर बच्चों ने किया बड़ा संकल्प

Etawah-auraiya News - मंगलवार को अर्चना मैमोरियल सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में पृथ्वी दिवस पर बच्चों ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। बच्चों ने पेंटिंग और क्ले के माध्यम से उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में अर्णव...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 23 April 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में पृथ्वी बचाओ का संदेश देकर बच्चों ने किया बड़ा संकल्प

मंगलवार को अर्चना मैमोरियल सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में पृथ्वी दिवस पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।बच्चों ने पेंटिंग एवं क्ले और अन्य माध्यम से इस कार्यक्रम में अति उत्साहित होकर भाग लिया। कुछ बच्चों ने पृथ्वी, वृक्ष, फूल की वेशभूषा में मनमोहक रूप से कार्यक्रम को एक नयी दिशा दी। कार्यक्रम में पृथ्वी बचाओ विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे अर्णव कक्षा-8 एवम आरुष कक्षा 7 ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। राघव कक्षा 8 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हुमेरा नाज कक्षा 6 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा सांत्वना पुरस्कार के लिए अनन्या शर्मा, पलक आफरीन, ऐमेन्न अफरोज, शुभी मिश्रा, श्रुति सिंह, धैर्य, मानवी गोयल, अर्शी, कामया चुने गये। इस मौके पर कॉलेज की प्रधानाचार्या असरा अहमद ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के सम्बंध में अवगत कराया एवम् एक प्रेरणा दायक कविता से बच्चों को पृथ्वी को सुरक्षित रखने एवं प्रदूषण के दुष्प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने सभी को पृथ्वी को सुरक्षित रखने के लिए शपथ दिलायी। इस मौके पर विद्यालय स्टॉफ समेत छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।