डीजे के विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट, आधा दर्जन जख्मी
सोहिजन गांव में बुधवार को भगवती स्थान पर पूजा के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 23 April 2025 11:05 PM

हथौड़ी। थाना क्षेत्र के सोहिजन गांव में बुधवार को भगवती स्थान पर पूजा के दौरान डीजे बजाने के विवाद में दो गुट में जमकर मारपीट हुई। इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए। आनन-फानन में सभी घायल को परिजन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीण की माने तो डीजे बजाने के दौरान एक व्यक्ति को धक्का लग गया। इसके बाद दो गुट आपस में भीड़ गए। देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई। घटना की सूचना लोगों ने डायल 112 को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। फिलहाल, गांव में तनाव का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।