राष्ट्रकवि की पुण्यतिथि पर बापू सभागार में मनेगा रश्मिरथी पर्व
मुजफ्फरपुर में रामधारी सिंह 'दिनकर' की 51वीं पुण्यतिथि पर बापू सभाागर में रश्मिरथी पर्व का आयोजन होगा। कार्यक्रम में दिनकर साहित्य की प्रासंगिकता पर व्याख्यान, रश्मिरथी नाटक का मंचन और कई सम्मान...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' स्मृति न्यास की तरफ से राष्ट्रकवि की 51वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को पटना के बापू सभाागर में रश्मिरथी पर्व का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में वर्तमान समय में दिनकर साहित्य की प्रासंगिकता पर व्याख्यान होगा और रश्मिरथी नाटक का मंचन होगा। मंचन मुंबई के मुजीब खान करेंगे। इसकी जानकारी न्यास के सहयोगी डॉ. संजय पंकज ने दी।
कार्यक्रम में बीच वक्तव्य और संचालन डॉ. संजय पंकज करेंगे। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री पद्मभूषण स्व़ रामविलास पासवान, पद्मश्री स्व. आचार्य किशोर कुणाल, पद्मभूषण और पद्मविभूषण स्व. विंदेश्वरी पाठक को मरणोपरांत दिनकर सम्मान दिया जायेगा। इनके अलावा पद्मश्री, पद्मविभूषण डॉ. सीपी ठाकुर, फिल्मकार इम्तियाज अली, साहित्यकार बलवीर सिंह करुण और खान सर को भी यह सम्मान दिया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कुलपति व गांधीवादी प्रो. रामजी सिंह करेंगे। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे होंगे। मुख्य वक्ता एएन कॉलेज के प्रो. कलानाथ मिश्र होंगे। समारोह में केंद्र सरकार से मांग की जाएगी कि रामधारी सिंह दिनकर को भारतरत्न सम्मान दिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।