मीनापुर के रहने वाले तेल कटवा गिरोह के दो शातिर गोपालगंज में गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में तेल कटवा गिरोह के दो शातिरों को गोपालगंज के बरौली थाना के पास गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, बिना नंबर की कार, 80 लीटर डीजल, एक पिस्टल जैसा टॉय गन...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तेल कटवा गिरोह के दो शातिरों को गोपालगंज के बरौली थाना के रतन सराय रेलवे ढाला के पास से गिरफ्तार किया गया है। इसमें मीनापुर थाना क्षेत्र के पानापुर निवासी ओमप्रकाश उर्फ बिट्टू और धीरज कुमार शामिल हैं। इसके पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी कट्टा, बिना नंबर की एक कार, 80 लीटर डीजल, एक पिस्टल जैसा टॉय गन और 14 ग्राम स्मैक सहित कई अन्य सामान जब्त किया है। गिरफ्तार दोनों बदमाशों के खिलाफ वहां के लोकल थाने में एफआईआर दर्ज की गई। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की पूछताछ में दोनों बदमाशों ने गिरोह के अन्य शातिरों के नाम बताए हैं। उनकी निशानदेही पर गोपालगंज पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।