Two Members of Oil Theft Gang Arrested in Muzaffarpur with Weapons and Drugs मीनापुर के रहने वाले तेल कटवा गिरोह के दो शातिर गोपालगंज में गिरफ्तार, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTwo Members of Oil Theft Gang Arrested in Muzaffarpur with Weapons and Drugs

मीनापुर के रहने वाले तेल कटवा गिरोह के दो शातिर गोपालगंज में गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में तेल कटवा गिरोह के दो शातिरों को गोपालगंज के बरौली थाना के पास गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, बिना नंबर की कार, 80 लीटर डीजल, एक पिस्टल जैसा टॉय गन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 23 April 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
मीनापुर के रहने वाले तेल कटवा गिरोह के दो शातिर गोपालगंज में गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तेल कटवा गिरोह के दो शातिरों को गोपालगंज के बरौली थाना के रतन सराय रेलवे ढाला के पास से गिरफ्तार किया गया है। इसमें मीनापुर थाना क्षेत्र के पानापुर निवासी ओमप्रकाश उर्फ बिट्टू और धीरज कुमार शामिल हैं। इसके पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी कट्टा, बिना नंबर की एक कार, 80 लीटर डीजल, एक पिस्टल जैसा टॉय गन और 14 ग्राम स्मैक सहित कई अन्य सामान जब्त किया है। गिरफ्तार दोनों बदमाशों के खिलाफ वहां के लोकल थाने में एफआईआर दर्ज की गई। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की पूछताछ में दोनों बदमाशों ने गिरोह के अन्य शातिरों के नाम बताए हैं। उनकी निशानदेही पर गोपालगंज पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।