Building Permits Mandatory in Bagaha Municipal Council to Take Action Against Unauthorized Constructions बिना नक्शा पास कराये बनाया भवन तो होगी सख्त कार्रवाई, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBuilding Permits Mandatory in Bagaha Municipal Council to Take Action Against Unauthorized Constructions

बिना नक्शा पास कराये बनाया भवन तो होगी सख्त कार्रवाई

बगहा शहर में अब अस्थाई और स्थाई निर्माण के लिए नगर प्रशासन की अनुमति लेना आवश्यक हो गया है। बिना नक्शा के निर्माण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। नगर परिषद ने 5 दर्जन से अधिक लोगों को नोटिस जारी किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 23 April 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
बिना नक्शा पास कराये बनाया भवन तो होगी सख्त कार्रवाई

बगहा । बगहा शहर में अस्थाई व स्थाई निर्माण कराने से पहले नगर प्रशासन की अनुमति लेनी होगी। बिना नक्शा के भवन निर्माण करने वाले लोगों पर नगर परिषद कार्रवाई करेगा। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने बताया कि बगहा शहर में स्थाई व अस्थाई निर्माण सहित किसी भी प्रकार के निर्माण के लिए नगर परिषद की अनुमति को अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अगर इसके बाद भी बिना किसी अनुमति के किसी के द्वारा निर्माण कार्य कराया जाता है तो संबंधित लोगों को चिह्नित कर उनपर कार्रवाई की। ईओ ने बताया कि बगहा शहर में सभी घरों के लिए नक्शा को अनिवार्य कर दिया गया है। पूर्व में जिन लोगों के द्वारा भवन निर्माण कराया गया है एवं उनके द्वारा नक्शा की अनुमति नहीं ली गई है उन लोगों को भी चिह्नित कर उन्हें नक्शा पास करने को लेकर निर्देशित किया जा रहा है। इधर, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बगहा शहर में बिना नक्शा के निर्माण कर रहे 5 दर्जन से अधिक लोगों को चिह्नित किया गया है। जिन्हें नगर प्रशासन की ओर से नोटिस निर्गत किया गया है। नगर प्रशासन से जारी नोटिस में एक सप्ताह का समय दिया गया। अगर समय सीमा के अंदर लोग नगर प्रशासन से नक्शा पास कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि इसके बाद भी अगर संबंधित लोगों के द्वारा नक्शा की अनुमति नहीं ली जाती है तो नगर प्रशासन पर सख्त कार्रवाई करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।