Family Relieved as Indian Army Soldier Assures Safety Amid Terror Threats पिता से बात हुई तो परिवार ने ली राहत की सांस, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFamily Relieved as Indian Army Soldier Assures Safety Amid Terror Threats

पिता से बात हुई तो परिवार ने ली राहत की सांस

मुजफ्फरपुर में आर्यन ने अपने पिता से बात की, जिन्होंने कहा कि वे इंडियन आर्मी के जवान हैं और आतंकियों से डरने वाले नहीं हैं। आर्यन की मां भी डरी हुई थीं। जम्मू में कंचन अपने साथी कलाकारों के हालात...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 23 April 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
पिता से बात हुई तो परिवार ने ली राहत की सांस

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पिता से बात हुई तो बेटे आर्यन के साथ परिवार ने भी राहत की सांस ली। आर्यन ने कहा कि दिल में खौफ अब भी है कि पता नहीं आगे क्या हो मगर जब पिता ने कहा कि हमलोग ठीक हैं, हम इंडियन आर्मी के जवान हैं, ऐसे आतंकियों और उनकी धमकी से हम डरने वाले नहीं हैं तो हम सभी को हिम्मत मिली। पिता ने कहा कि हमलोग कटरा के पास तैनात हैं। यहां इस तरह की कोई बात नहीं है।

कल्याणी निवासी आर्यन के पिता मुन्ना शेख एसआरपीएफ में पोस्टेड हैं। कटरा के पास पिछले चार महीने से तैनात हैं। आर्यन ने कहा कि खबर देखने के बाद से हम सभी थोड़ा घबरा गए थे। अम्मी अफसाना खातून भी डरी हुई हैं। ऐसे आतंकियों को ऊपर वाला कभी माफ नहीं करेगा जिनकी वजह से नफरत को हवा मिलती है। पढ़ाई के साथ आर्यन अपने मामा के साथ सिलाई के काम में भी मदद करते हैं।

जम्मू में रह रहे अपने साथी कलाकारों का हाल जानने को बेचैन रहीं कंचन

बज्जिका आर्ट की अंतरराष्ट्रीय कलाकार जिले की कंचन प्रकाश जम्मू में रह रहे अपने साथी कलाकारों का हाल जानने के लिए बेचैन रहीं। गोला रोड निवासी कंचन के माध्यम से हिन्दुस्तान से बातचीत में जम्मू में रह रही इंशा ने बताया कि यहां हर तरफ अभी खौफ और दहशत है। इंडियन आर्मी पर्यटकों को सुरक्षित निकालने में जुटी है। सड़कों पर सन्नाटा है। हमलोग जहां हैं, वहां खुद को कमरों में कैद कर रखा है। हमारे परिवार वाले, दोस्त भी सभी बात करने के लिए बेचैन थे। अभी बात हुई है तो सबको तसल्ली मिली है। इंशा ने कहा कि दिल दहलाने वाले इस मंजर ने पूरे राज्य में जैसे खौफ और आक्रोश के हालात पैदा कर दिए हैं। अमनचैन को बिगाड़ने वाले ऐसे दरिंदों के लिए सभी के दिलों में बस गम और गुस्सा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।