बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करें युवा पीढ़ी: सीडब्लूएम
जमालपुर में ऑल इंडिया एससी/ एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई। समारोह की अध्यक्षता मुनेश्वर टुडू ने की। मुख्य अतिथि सीडब्लूएम विनय कुमार...

जमालपुर, निज प्रतिनिधि। ऑल इंडिया एससी/ एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन शाखा, जमालपुर की ओर से बुधवार को स्थानीय केंद्रीय संस्थान परिसर में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी। समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनेश्वर टुडू ने की तथा संचालन सचिव सतीश कुमार भारती ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में रेल इंजन कारखाना जमालपुर के सीडब्लूएम विनय कुमार वर्णवाल तथा विशिष्ट अतिथि डिप्टी सीपीओ बीके रॉय थे। एसोसिऐशन की महिलाओं ने स्वागत की गीत प्रस्तुत किया। सीडब्लूएम विनय वर्णवाल ने कहा कि बाबा साहेब के आदर्श व विचारों को आज के युवा पीढ़ियों को आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब सामाजिक न्याय के शिल्पकार थे। उनके विचारों को आत्मसात कर हम बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं। मौके पर मुंगेर अपर समाहर्ता मनोज कुमार, वरीय उप समाहर्ता कुमारी पुष्पा, जेआरएस प्राचार्य डॉ. देवराज सुमन, मुंगेर एससीएसटी के कर्मचारी संघ सचिव अर्जुन दास, प्रेसिडेंट बिहार अंबेडकर युवा मंच मुंगेर के अक्षय कुमार, संत रविदास सभा मुंगेर के शंकर दास, चंदन कुमार, शिवलाल रजक, प्रमोद दास, जयप्रकाश पासवान, ब्रिधन पासवान, महेंद्र कुमार, राजेंद्र उरांव, अनिल प्रसाद यादव, मनोज, कुमार चंदन शर्मा आदि मौजूद थे।
----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।