Tragic Discovery Body of 42-Year-Old Fisherman Found in Bagmati River गायब युवक का नदी में मिला शव, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTragic Discovery Body of 42-Year-Old Fisherman Found in Bagmati River

गायब युवक का नदी में मिला शव

बुधवार को हायाघाट थाना क्षेत्र के बर्छिया गांव के पास बागमती नदी में एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान मन्ना सहनी (42) के रूप में हुई, जो 21 अप्रैल को मछली मारने गए थे। रात तक घर नहीं लौटने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 24 April 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on
गायब युवक का नदी में मिला शव

हायाघाट थाना क्षेत्र के बर्छिया गांव के पास बागमती नदी में बुधवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। शव की पहचान हायाघाट थाने के बलुआही वार्ड 16 निवासी मंगनू सहनी के पुत्र मन्ना सहनी (42) के रूप में की गयी है। बताया जाता है कि मन्ना गत 21 अप्रैल को अपने गांव के पास ही बागमती नदी में मछली मारने गया था, लेकिन रात बीतने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा। दो दिनों से परिजन उसकी खोजबीन में जुटे थे। बुधवार को उसकी लाश मिली। आशंका है कि मछली की शिकारमाही के दौरान ही वह नदी में डूब गया होगा। वह अपने पीछे पत्नी समेत चार पुत्र-पुत्रियों को छोड़ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।