हवाई अड्डा में उगी घास में लगी आग
वाल्मीकिनगर के हवाई अड्डा रनवे के पास घास में आग लग गई। उपमुखिया छट्टू दास ने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल पाया। आग तेजी से फैल गई, जिससे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। वाल्मीकिनगर थाने की...

वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर स्थित हवाई अड्डा के रनवे से सटकर उगी घास में आग लग गई। इस बावत जानकारी देते हुए लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के उपमुखिया सह वार्ड सदस्य छट्टू दास ने बताया कि वाल्मीकि नगर स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रनवे के समीप अज्ञात कारणों से आग लगी है। आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वाल्मीकिनगर थाने को दी गई। इस सूचना पर तत्वरीत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची वाल्मीकिनगर थाने के फायर ब्रिगेड ने आग के विकराल रूप को देखते हुए कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया। थोड़ी देर अफरातफरी मची रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।