पुलिस परीक्षा में महती भूमिका निभाने पर सम्मानित
Etah News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बावजूद श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण करा रहे हैं। श्रद्धालुओं की शिव के प्रति आस्था और भारत सरकार पर विश्वास ने उन्हें प्रेरित किया है। 485 लोगों...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भी जिले भर से श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण करा रहे हैं। इसका मुख्य कारण है कि श्रद्धालुओं में शिव के प्रति अटूट आस्था के साथ भारत सरकार पर भी पूरा भरोसा है। बुधवार को जीटी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक कृष्ण कांत कुमार ने बताया कि शासनादेश के अनुसार अमरनाथ यात्रा के लिए 14 अप्रैल से पंजीकरण प्रारंभ हुए। डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती होने के कारण बैंक का अवकाश रहा था। अगले दिन 15 अप्रैल से शाखा में अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण प्रारंभ हुए। उसके एक दो दिन बाद फिर से तीन दिन का बैंक अवकाश हो गया। कुल मिलाकर 06 दिनों के अंदर जिले भर के 485 लोगों ने अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। मंगलवार को हुए पहलगाम हमले के बाद भी अगले दिन बुधवार को बैंक शाखा में 19-20 लोगों ने अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। उन्होंने बताया कि आतंकी हमला होने के बाद भी किसी भी ने भी अमरनाथ यात्रा का पंजीकरण निरस्त नहीं कराया है।
अमरनाथ यात्रा के लिए अभी शुरू नहीं हुई गाड़ियों की बुकिंग
अमरनाथ यात्रा 03 जुलाई से प्रारंभ होकर 09 अगस्त को समाप्त होगी। जिलेभर से इस यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। लेकिन अभी किसी भी श्रद्धालु ने टूर ट्रेवल्स पर गाड़ियों को बुक नहीं कराया है। बुधवार को शहर के कन्हैया टूर और ट्रेवल्स संचालक अजय कुमार ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के लिए लोग अभी पंजीकरण करा रहे हैं। लेकिन यात्रा के लिए अभी गाड़ियों की बुकिंग शुरू नहीं हुई है। पंजीकरण अवधि समाप्ति के बाद जून के महीने से गाड़ियों की बुकिंग शुरू होती है। उन्होंने बताया कि अभी कही के यात्री जत्थों ने गाड़ियों की बुकिंग नहीं कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।