Krishna College of Law Organizes Legal Literacy Camp in Swaheri Buzurg कृष्णा कॉलेज ने गांव स्वाहेड़ी में लगाया विधिक साक्षरता शिविर, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsKrishna College of Law Organizes Legal Literacy Camp in Swaheri Buzurg

कृष्णा कॉलेज ने गांव स्वाहेड़ी में लगाया विधिक साक्षरता शिविर

Bijnor News - बुधवार को कृष्णा कॉलेज ऑफ लॉ के विधि विद्यार्थियों और प्राध्यापकों ने ग्राम स्वाहेड़ी बुजुर्ग में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्घाटन एडीजीसी अभिनव जंघाला और अन्य प्रमुख व्यक्तियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 23 April 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
कृष्णा कॉलेज ने गांव स्वाहेड़ी में लगाया विधिक साक्षरता शिविर

बुधवार को कृष्णा कॉलेज ऑफ लॉ के विधि विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों का एक समूह विधि विभागाध्यक्ष प्रदीप कुमार के निर्देशन में बस से ग्राम स्वाहेड़ी बुजुर्ग पहुंचा। समूह को महाविद्यालय संस्थापक निदेशक राजीव कुमार और प्रबन्धक मनोज कुमार ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कृष्णा कॉलेज ऑफ लॉ के छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों के समूह द्वारा ग्राम स्वाहेड़ी बुजुर्ग में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जागरुकता शिविर का शुभारम्भ अभिनव जंघाला, एडीजीसी क्राइम बिजनौर, ग्राम प्रधान किरण आर्य, स्वाहेड़ी बुजुर्ग, जयपाल सिंह, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष सोमदेव सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता विजेन्द्र चौधरी, प्रेम चौधरी, चेयरमैन, सहकारी संघ एवं मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता विशाल विक्रम सिंह ने किया। विभागाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने विभिन्न विधिक पहलुओं से शिविर में विधि विद्यार्थियों एवं ग्राम स्वाहेड़ी बुजुर्ग के निवासियों को अवगत कराया कि किस प्रकार कृष्णा कॉलेज ऑफ लॉ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से लोगो को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान कर रहा है।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में मसीहत, भूमिका, मदीहा, कृभकी, वंशिका आदि रहे। जागरुकता शिविर में विधि विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।