महाविद्यालय में मनाई गई बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती
गोपालगंज के कमला राय महाविद्यालय में बुधवार को बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई। प्राचार्य प्रो डॉ एचके पांडे ने छात्रों को उनके बलिदान और राष्ट्रीयता की भावना से प्रेरित होने का संदेश दिया। सभा...

गोपालगंज। कमला राय महाविद्यालय में बुधवार को बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ एचके पांडे ने छात्रों को वीर कुंवर सिंह के जीवन से प्रेरित होने का संदेश देते हुए कहा कि बाबू कुंवर सिंह का बलिदान और राष्ट्रीयता की भावना आने हर पीढ़ी के लिए एक सबक है। वे सम्पूर्ण राष्ट्र के धरोहर थे। मौके पर प्रो डॉ. मोहन कुमार लाल, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संदीप कुमार, प्रो. प्रवीण कुमार पांडेय, डॉ. दिनेश शर्मा, प्रधान लिपिक अविनाश सिंह तथा किशुनदेव ने बाबू वीर कुंवर सिंह के जीवन के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डालें। सभा का संचालन राजनीति शास्त्र विभाग के प्रो. डॉ. अनुजा सिंह ने किया। मौके पर सचिन कुमार, अनूप दुबे, तेजस्वी कुमार सहित छात्र मौजूद थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।