विजय दिवस के रूप में मनी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती
फोटो- 23 अप्रैल एयूआर 21सिंह, श्याम बिहारी सिंह, उमेश सिंह, शिक्षक शंकर प्रसाद, प्रो. सुनील बॉस, विकास कुमार सिंह, जसवंत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया गया। जयंती समारोह में उपस्थित लोगों के...

नवीनगर के मंगल बाजार स्थित सोखा बाबा मंदिर परिसर में बुधवार को बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह विजय दिवस के रूप में मनी। जंयती समारोह कि शुरुआत जदयू नेता संजीव कुमार सिंह, श्याम बिहारी सिंह, उमेश सिंह, शिक्षक शंकर प्रसाद, प्रो. सुनील बॉस, विकास कुमार सिंह, जसवंत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया गया। जयंती समारोह में उपस्थित लोगों के द्वारा बाबू वीर कुंवर सिंह के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो सुनील बॉस ने किया। जदयू नेता संजीव कुमार सिंह ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह साहसी, वीर, स्वाभिमानी, सामाजिक एवं संवेदनशील व्यक्ति के धनी होने के साथ एक कुशल और दृढ़ निश्चय योद्धा भी थे। उनका जन्म आरा के जगदीशपुर में एक जमींदार परिवार में हुआ था। बाबू वीर कुंवर सिंह ने 23 अप्रैल 1858 को अंग्रेजी सेना को जगदीशपुर से खदेड़ कर उस पर कब्जा किया था। उसके बाद से अंग्रेजों पर विजय प्राप्त करने के कारण उसी समय से विजय दिवस के रूप में इनका जन्मदिन मनाया जाता है। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से ही राष्ट्रवाद की नींव रखी गई थी और इसकी शुरुआत हुई। उपस्थित लोगों के द्वारा पहलगाम में हुई आतंकी हमले में मारे गए लोगों के आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना की गई। अरविन्द सिंह, शिक्षक आनंद सिंह, मुन्ना सिंह, जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष मंटू सिंह, राजेश सिंह, रंजीत सिंह, निर्भय सिंह, सुरेंद्र सिंह, लल्लू सिंह, सोनू तिवारी, निखिल सिंह मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।