Celebrating Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary in Goha Block गोह में अंबेडकर जयंती पर समारोह आयोजित, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsCelebrating Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary in Goha Block

गोह में अंबेडकर जयंती पर समारोह आयोजित

फोटो- 23 अप्रैल एयूआर 18 पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अतिथियों ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने भारतीय संविधान का निर्माण कर समाज के सभी वर्गों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त किया। उनकी विचारधारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 24 April 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
गोह में अंबेडकर जयंती पर समारोह आयोजित

गोह प्रखंड मुख्यालय के गांधी मैदान में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नागेश्वर प्रसाद सिंह ने की। उपस्थित लोगों ने डॉ. अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अतिथियों ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने भारतीय संविधान का निर्माण कर समाज के सभी वर्गों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त किया। उनकी विचारधारा देश में एकता और अखंडता को मजबूत करती है। इस अवसर पर राष्ट्रीय मोमिन फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. महबूब आलम अंसारी, उपाध्यक्ष बी. राम, जनसुराज नेता डॉ. आरयू. कुमार, राजद नेता नंदलाल यादव, रामजी पस्वान, रंधीर पस्वान, उमेश पस्वान, निर्मला पस्वान, गणेश पस्वान, मो. एकलाख खान, बसपा नेता मनोज यादव, लक्ष्मीकांत अकेला, रवींद्र पस्वान, देवरंजन दास, शक्ति पस्वान, लखन पस्वान, शिवशंकर राम, कामदेव चंद्रवंशी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।