इटावा में निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने जनप्रतिनिधियों को सौंपे ज्ञापन
Etawah-auraiya News - बिजली विभाग के कर्मचारियों की ओर से निजीकरण के विरोध में चलाए जा रहे बिजली विभाग के कर्मचारियों की ओर से निजीकरण के विरोध में चलाए जा रहे

बिजली विभाग के कर्मचारियों की ओर से निजीकरण के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन के तहत बुधवार को जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपे गए। इसमें मांग की गई है कि बिजली का निजीकरण ना किया जाए। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को समिति के पदाधिकारियों ने सांसद जितेंद्र दोहरे, बदायूं के सांसद आदित्य यादव तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार अन्नू गुप्ता को उनके कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन दिया। इसमें कहा गया है कि किसानों, व्यापारियों और बिजली कर्मचारियों के हित में पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण ना किया जाए। यह उपभोक्ताओं के हितों के खिलाफ भी है । ज्ञापन देने वालों में समिति के संयोजक विवेक कुमार सिंह, आनंदपाल सिंह, गगन अग्निहोत्री, पीयूष कुमार मौर्य, अरविंद कुमार निगम, राहुल कुमार, लव कुमार वर्मा, वीरेंद्र कुमार, आशीष कुमार, रामजीलाल, मदन कुमार, अमर कुमार, सचिन कुमार, शैलेश अग्रवाल, राम सिंह मौजूद रहे। शाम के समय बिजली कर्मचारियों ने एक शोक सभा की जिसमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की तथा मृतकों की आत्मा की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।