कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं : शिल्पी
बिशु भगत इंटर कॉलेज में कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई, जिसमें संगठन सृजन-2025 और संविधान बचाओ कार्यक्रम पर चर्चा की गई। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस की विचारधारा को फैलाने की...

बेड़ो, प्रतिनिधि। बिशु भगत इंटर कॉलेज केशा मोड़ में बुधवार को कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में मांडर विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान संगठन सृजन-2025 और संविधान बचाओ कार्यक्रम को लेकर रणनीति तैयार करना था। कृषि एवं पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट के मौन के साथ की गई। पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने इस बर्बर हमले की निंदा करते हुए इसे मानवता के खिलाफ बताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। बैठक में मांडर विधानसभा के सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, प्रकोष्ठ प्रमुख, पंचायत अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। मौके पर करमा उरांव, रमेश महली, जयंत बारला, वेरोनिका उरांव, मजकुर आलम सिद्दीकी, अबू माज, शमीम अख्तर, अजित सिंह, पंचू मिंज, मीर मुस्लिम, सरोज लकड़ा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।