10 ग्राम सोने की कीमत 1 लाख पार, बिगड़ा बजट
मधुबनी में सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई हैं, 10 ग्राम सोने की कीमत 1 लाख रुपये से ऊपर जा चुकी है। पिछले 15 दिनों में सोने की कीमत में 80 हजार से एक लाख रुपये तक का उछाल आया है। शादी...

मधुबनी, नगर संवाददाता। सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर यानी सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है। 10 ग्राम सोने की कीमत एक लाख के पार कर जाने से कई शादी समारोह का बजट भी बढ़ जाएगा। बीते 15 दिनों के अंदर सोने की कीमत 80 हजार प्रति 10 ग्राम से बढ़कर एक लाख रुपए से अधिक प्रति 10 ग्राम हो चुकी है। मधुबनी निवासी विक्रम ठाकुर ने बताया कि उनके भांजी की शादी है। शादी में वैसे ही काफी बजट भागा हुआ है, अब अचानक से सोने की कीमत में उछाल आने के बाद बजट 20% से अधिक बढ़ जाएगी। सर्राफा व्यवसाय से जुड़े कुछ दुकानदारों का कहना है ग्राहक सोना के बढ़ते कीमतों को देखते हुए एक महीने पहले ही एडवासं बुकिंग कर लिया है। राजनगर के स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि सोने का भाव 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है। शादी-विवाह के सीजन में लोगों की ज़रूरतें बनी हुई हैं। सोने को निवेश के रूप में भी देखा जाता है। स्वर्ण व्यवसाई टिंकू महरान ने बताया कि सोने की कीमत बढ़ जाने की वजह से छोटे वर्ग के लोग अपने बजट में ही सोना खरीदना चाह रहे हैं। हालांकि मध्यम वर्ग के लोग मजबूरन खरीदारी कर रहे हैं उनका कहना है की भले ही महंगाई कितनी भी बढ़ जाए लेकिन रश्म अदायगी तो करनी ही पड़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।