Clash Over Land Dispute in Kujri Village Leads to Multiple FIRs भूमि विवाद में कुजरी गांव में दो पक्षो में मारपीट, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsClash Over Land Dispute in Kujri Village Leads to Multiple FIRs

भूमि विवाद में कुजरी गांव में दो पक्षो में मारपीट

पलासी थाना क्षेत्र के कुजरी गांव में भूविवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। मोहम्मद अजीम ने सात लोगों के खिलाफ और माज उद्दीन ने 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 23 April 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
भूमि विवाद में कुजरी गांव में दो पक्षो में मारपीट

पलासी, (ए.सं) भूविवाद को लेकर पलासी थाना क्षेत्र क्षेत्र के कुजरी गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पक्षों के विरुद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें प्रथम पक्ष की ओर से मोहम्मद अजीम ने सात लोगों क्रमश: मोहम्मद माजुद्दीन, मोहम्मद साकिब, बीबी दौलती, संजीदा, मोहम्मद एनुल, नसीम,व जैतून को नामजद किया है। अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई का आरोप लगाया गया है। वहीं द्वितीय पक्ष के माज उद्दीन ने भी अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए 13 लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया है। नामजदों में मु अजीम उर्फ फजलता, बीबी मरियम, चुन्ना, सिमी, बीबी आशियाना, आफताब, आज़म, नैयर, मोसम्मात अरसीला, बीबी अंसरी,अजीजुल,शाहीन शामिल हैं। घटना बीते 20 व 21 अप्रैल की है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।