Action Against Illegal Hoardings in Dohrighat Municipal Team Removes Banner and Posters सड़क किनारे लगे होर्डिंग और बैनर हटाए गए, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsAction Against Illegal Hoardings in Dohrighat Municipal Team Removes Banner and Posters

सड़क किनारे लगे होर्डिंग और बैनर हटाए गए

Mau News - दोहरीघाट में नगर पंचायत की टीम ने मंगलवार को अवैध होर्डिंग, बैनर और पोस्टर के खिलाफ कार्रवाई की। इनका असर नगर की सुंदरता और स्वच्छता पर पड़ रहा था। अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में कई स्थानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 23 April 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
सड़क किनारे लगे होर्डिंग और बैनर हटाए गए

दोहरीघाट। नगर पंचायत दोहरीघाट में मंगलवार को भी अवैध रूप से लगे होर्डिंग, बैनर और पोस्टर के विरुद्ध कार्रवाई की गई। नगर प्रशासन की टीम ने बड़ी संख्या में अवैध प्रचार सामग्री को हटाया। इससे हड़कंप की स्थिति मची रहीं। दोहरीघाट कस्बे में लंबे समय से सार्वजनिक भवनों, बिजली के खंभों, दीवारों और अन्य सरकारी संपत्तियों पर होर्डिंग और बैनर लगाए जा रहे थे, जिससे नगर की सुंदरता और स्वच्छता पर असर पड़ रहा था। मंगलवार को भी अभियान के दौरान अधिशासी अधिकारी मनोज कुमात के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मियों की टीम ने कड़ी निगरानी के साथ अवैध होर्डिंग को हटाने की कार्रवाई की। कस्बे के पुलिस बूथ, सब्जी मंडी, मुक्तिधाम रोड, ब्लॉक मुख्यालय, रोडवेज सहित अन्य दर्जनों स्थानों से अवैध होर्डिंग हटाया गया। हटाई गई प्रचार सामिग्री को ट्रैक्टरों में भरकर नगर पंचायत कार्यालय में पहुंचाया गया। ईओ मनोज कुमार ने कहा कि नगर में होर्डिंग हटवाने का काम तेजी से किया जा रहा है। बताया कि कर्मचारियों को से कहा गया है कि अगर अनाधिकृत लगे होर्डिंग और बैनर पाए गए तो जवाबदेही से कोई बच ना पाएगा। इन्हें नियमित रूप से हटाया जाना सुनिश्चित कीजिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।