इटावा में डीएम व एसएसपी ने किया सेन्ट्रल जेल का निरीक्षण
Etawah-auraiya News - डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला और एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने सेंट्रल जेल का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल की व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं। अधिकारियों ने कैदियों की समस्याएं सुनीं और भोजन की...

डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला व एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मंगलवार को सेंट्रल जेल का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को जेल की व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली। जेल के अधिकारियों को जिले के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के द्वारा दिशा निर्देश भी दिए गए। डीएम व एसएसपी ने कैदियों की बैरकों का बारीकी से निरीक्षण किया और बंदियों से उनकी समस्याएं भी पूछी गई। पाकशाला में जाकर साफ सफाई के साथ भोजन की गुणवत्ता भी देखी और जेल अस्पताल में जो कैदी भर्ती थे उन्हें किस तरह की चिकित्सा सुविधा मिल रही है इस संबंध में भी अधिकारियों ने जानकारी की। हीट वेव के चलते जेल अस्पताल में क्या व्यवस्थाएं की गई है उन्हें भी अधिकारियों ने देखा। निरीक्षण के समय सेंट्रल जेल के अधीक्षक राजीव शुक्ला व अन्य जेल अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।