Musical Group Director Files FIR Against Accused for Misconduct with Dancer डांसर के साथ अभद्र व्यवहार करने का लगाया आरोप, एफआईआर कराई दर्ज, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMusical Group Director Files FIR Against Accused for Misconduct with Dancer

डांसर के साथ अभद्र व्यवहार करने का लगाया आरोप, एफआईआर कराई दर्ज

सिकरहना के दिनेश साह ने डांसर के साथ अभद्र व्यवहार के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपियों में राजेन्द्र यादव और मनीष कुमार शामिल हैं। घटना 20 अप्रैल को हुई, जब डांसर पार्टी पर मारपीट की गई और पैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 23 April 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
डांसर के साथ अभद्र व्यवहार करने का लगाया आरोप, एफआईआर कराई दर्ज

सिकरहना, निज संवाददाता। डांसर के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए म्यूजिकल ग्रुप के संचालक चकिया थाना क्षेत्र के रामड़िहा गांव के दिनेश साह ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के डुमरबाना निवासी राजेन्द्र यादव, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी मनीष कुमार को आरोपित किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि वे म्यूजिकल ग्रुप के संचालक है। वे 20 अप्रैल को पकड़ीदयाल से ढाका थाना क्षेत्र के श्याम बखरी गांव के लिए साटा किये थे, जिसमें उनका डांसर पार्टी गया हुआ था। बदरी राय के दरवाजे पर उनके महिला डांसर पार्टी के साथ आरोपियों द्वारा अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया। उनके स्टाफ बबलू कुमार सहित उनके साथ मारपीट किया गया और साटा का साढ़े ग्यारह हजार रुपए भी नहीं दिया गया। दो मोबाइल भी छीन लिया गया। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।