Tragic Road Accident in Jhansi Mother and Son Killed Daughter in Critical Condition बेटे के बाद मां ने भी तोड़ा दम, बेटी नाजुक, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsTragic Road Accident in Jhansi Mother and Son Killed Daughter in Critical Condition

बेटे के बाद मां ने भी तोड़ा दम, बेटी नाजुक

Jhansi News - बेटे के बाद मां ने भी तोड़ा दम, बेटी नाजुकघर पहुंचे मां-बेटे के शव, बिलख पड़ा परिवार, कई की तबियत बिगड़ीझांसी-कानपुर एनएच पर करगुवां के पास ट्रक में घुस

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीWed, 23 April 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
बेटे के बाद मां ने भी तोड़ा दम, बेटी नाजुक

झांसी, संवाददाता। चिरगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी-कानपुर एनएच पर गांव करगुवां के पास सोमवार शाम तेज रफ्तार बाइक पीछे से ट्रक में घुस गई थी। हादसे में युवक की मौत हो गई थी। जबकि उसकी मां और बहन गंभीर रूप से घायल हो गई थी। वहीं इलाज के दौरान मां ने भी दम तोड़ दिया है। एक परिवार के दो सदस्यों की मौत के बाद मातम छा गया। वहीं अब भी बेटी की हालत नाजुक बताई जा रही है। कस्बा बड़ागांव निवासी द्रोपदी नामदेव पत्नी संजीव नामदेव के पिता की तबियत ठीक नहीं हैं। सोमवार को वह अपने बेटे कपिल नामदेव व बेटी प्रियांशी उर्फ प्रिंशी के साथ मोंठ उन्हें देखने गई थी। देर शाम तीनों वापस आ रहे थे। जैसे ही कपिल बाइक लेकर करगुवां मोंड़ पर पहुंचे तभी आगे जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक ले लिए। स्पीड अधिक होने से उसका संतुलन बिगड़ गया। बाइक सीधे ट्रक में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कपिल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं द्रोपदी और प्रियांशी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आनन-फानन में राहगीर मदद को दौड़े। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। राहगीरों की मदद से घायलों को तुरंत बाहर निकलवाया और मेडिकल कॉलेज झांसी भिजवाया गया। देर रात द्रोपदी की भी मौत हो गई। एक दिन में मां-बेटे की मौत के बाद पूरा परिवार गम में डूब गया। अभी बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की मानें तो मामले की जांच की जा रही है।

मां-बेटे के लिए बिलख पड़ा परिवार

हादसे में पहले बेटे और बाद में मां की मौत के बाद पूरा परिवार बिलख पड़ा। सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं अब भी बेटी प्रियांशी की हालत गंभीर बताई जा रही है। इलाके में भी चूल्हा नहीं जला। लोगों ने बताया कि कपिल दिल्ली में आईटी कंपनी में जॉब करता था। तीनों राजी-खुशी से घर से निकले थे। पता नहीं था कि इतनी बड़ी घटना हो जाएगी।

घर के सदस्यों की हालत बिगड़ी

हादसे में मां-बेटे की मौत के बाद पूरे मोहल्ले में मातम छाया रहा। मंगलवार को जब शव घर पर पहुंचे तो दर्दभरी चीखों से लोगों का कलेजा कांप उठा। ग्रामीणों ने बताया कि बेटे और पत्नी की मौत के बाद घर के मुखिया की तबियत बिगड़ गई है। वहीं अन्य नाते-रिश्तेदारी भी सुध-बुध खो बैठे हैं। घर की कई महिलाएं बेहोश हो गई। लोग उन्हें होश में लाते और स्वयं रोने लगते। अब संजीव के घर में एक बेटा व बेटी बची है। जबकि बेटी की हालत नाजुक बताई जा रही है।

बाइक ट्रक के निचले हिस्से में फंस गई थी

सोमवार शाम हुए हादसे ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। चश्मदीदों की मानें तो बाइक हेलमेट का इस्तेमाल नहीं किए थे। जब टक्कर हुई तो सीधा ट्रक के लोहे से जोर से टकराया। जिससे गंभीर चोट आई काफी खून बह गया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबिक उसकी मां ने रास्ते में दम तोड़ा। बताया, टक्कर के बाद बाइक ट्रक के निचले हिस्से में फंस गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।