24 घंटे में 33 अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गये जेल
अररिया पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की छापेमारी में 211.68 लीटर अंग्रेजी शराब और 11 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की गई। इसके अलावा एक...
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 23 April 2025 12:33 AM

अररिया, निज संवाददाता पिछले 24 घंटे के भीतर अररिया पुलिस ने 33 अभियुक्त कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह जानकारी एसपी कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस की छापेमारी में 211.68 लीटर अंग्रेजी शराब व 11 लीटर देशी चुलाई शराब भी बरामद किया गया है। बरामद होने वाले अन्य सामानों में पिकअप गाड़ी एक, मोबाइल एक, आधार कार्ड एक, चाकू एक शामिल हैं। बताया गया कि वारंट निष्पादन के तहत 121 अजमानतीय, 44 जमानतीय, 04 कुर्की व सात इस्तेहाल चिस्पाये गये हैं। वहीं वाहन जांच में 64 हजार 500 राशि वसूली की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।