PM Modi Kanpur visit cancelled due to Pahalgam attack, will PM go to Bihar tomorrow? पहलगाम हमले के कारण PM मोदी की कानपुर यात्रा रद्द, कल बिहार जाएंगे प्रधानमंत्री?, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़PM Modi Kanpur visit cancelled due to Pahalgam attack, will PM go to Bihar tomorrow?

पहलगाम हमले के कारण PM मोदी की कानपुर यात्रा रद्द, कल बिहार जाएंगे प्रधानमंत्री?

  • कानपुर में भी आम लोगों के द्वारा कैंडल मार्च और शांति रैली का आयोजन कर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले के कारण PM मोदी की कानपुर यात्रा रद्द, कल बिहार जाएंगे प्रधानमंत्री?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 अप्रैल को कानपुर यात्रा रद्द कर दी गई है। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री को ₹20,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करना था। सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस हमले में कानपुर के युवा शहीद शुभम की मृत्यु हो गई, जिसके बाद इस दुखद परिस्थिति और लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है।

एक सरकारी बयान में कहा गया, "शोक की इस घड़ी में किसी भी प्रकार के औपचारिक या उत्सवी सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन उपयुक्त नहीं है। इसलिए प्रधानमंत्री की कानपुर यात्रा स्थगित कर दी गई है।"

बिहार जाएंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी अब 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी में पूर्व निर्धारित पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के लोगों की भागीदारी के साथ आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन एक सरकारी और गंभीर स्वरूप में संपन्न होगा।

आपको बता दें कि मंगलवार को पहलगाम के बाइसरान घाटी में हुए आतंकवादी हमले में 28 पर्यटकों की मौत और कई लोग घायल हुए। इस अमानवीय कृत्य ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और हमलावरों को कड़ी सजा देने का आश्वासन दिया है।

कानपुर में भी आम लोगों के द्वारा कैंडल मार्च और शांति रैली का आयोजन कर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।