Missing Children Found Safe in Kanpur Police Rescue Three Kids After Birthday Party Incident श्री बंशीधर नगर से लापता बच्चे कानपुर से बरामद, सकुलश लाए गए, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsMissing Children Found Safe in Kanpur Police Rescue Three Kids After Birthday Party Incident

श्री बंशीधर नगर से लापता बच्चे कानपुर से बरामद, सकुलश लाए गए

फोटो बंशीधर नगर एक: कानपुर से बरामद किए गए लापता बच्चे श्री बंशीधर नगर थाने की पुलिस ने श्री बंशीधर नगर से लापता तीनों बच्चों को उत्तर प्रदेश के कानपु

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 23 April 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
श्री बंशीधर नगर से लापता बच्चे कानपुर से बरामद, सकुलश लाए गए

गढ़वा, प्रतिनिधि। श्रीबंशीधर नगर थाने की पुलिस ने श्रीबंशीधर नगर से लापता तीनों बच्चों को उत्तर प्रदेश के कानपुर से सकुशल बरामद कर लिया है। सभी बच्चे सीडब्ल्यूसी के यहां से बुधवार को सकुशल लाये गये हैं। अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि 18 अप्रैल को तीन नाबालिग बच्चे बर्थडे पार्टी के बाद से लापता हो गये थे। बच्चों के लापता होने के बाद उनके परिजनों के द्वारा थाने में सन्हा दर्ज कराई गई थी। पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि तीनों 18 अप्रैल को अहिपुरवा में अपने दोस्त के यहां बर्थडे पार्टी में गये थे। पार्टी में देर रात होने के कारण परिजनों के डर से घर न जाकर नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पहुंच गये। वहां से नाना-नानी के घर बिहार के गया जाने की बात कहकर टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस पर सवार हो गये। कानपुर में बच्चों की नींद खुलने के बाद रौशन नामक बच्चा ने कहा कि उसकी बुआ दिल्ली में रहती है। चलो हमलोग दिल्ली में लाल किला घूम कर आ जाएंगे। दिल्ली पहुंचने के बाद बच्चों ने पुनः दिल्ली से वापस आने के लिए ट्रेन पकड़ लिया। ट्रेन में ही बच्चों ने अपने परिजनों से संपर्क कर पूरी बात बताई। परिजनों ने पुलिस को उसकी जानकारी दी। उसी बीच सभी बच्चे कानपुर पहुंच गए। कानपुर स्टेशन पर इधर उधर भटकने लगे। उसी दौरान बच्चों ने रिक्शा चालक की मदद से घर पर संपर्क किया। परिजनों को पूरी बात बताई। बाद में नगर ऊंटारी पुलिस ने उक्त नंबर से संपर्क कर सभी बच्चों को आरपीएफ के हवाले करने का आग्रह किया। आरपीएफ ने तीनों बच्चों से पूछताछ करने के बाद स्थानीय सीडब्ल्यूसी के हवाले कर दिया। नगर ऊंटारी पुलिस कानपुर पहुंच कर सीडब्ल्यूसी से बच्चों को हैंडओवर लेकर बुधवार सुबह थाना पहुंची। जहां बच्चों का मेडिकल कराने के बाद सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।