विश्व पुस्तक दिवस पर “मेरी किताबों का संसार” विषय पर चर्चा
जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर 'मेरी किताबों का संसार' विषयक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों और समाज में पुस्तकों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। वक्ताओं ने पठन...
जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में आज विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर "मेरी किताबों का संसार" विषयक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पुस्तकों के प्रति छात्रों, शिक्षकों एवं समाज में जागरूकता और रुचि को बढ़ाना था।कार्यक्रम का संचालन हरेन्द्र पंडित ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं के रूप में कुमारी प्रियंका और सुनीता गुड़िया ने अपनी-अपनी पुस्तक यात्रा, पठन-पाठन की आदतों तथा साहित्यिक योगदान पर विचार साझा किए। वक्ताओं ने पुस्तकों को मनुष्य के बौद्धिक विकास का मूल आधार बताया और युवाओं को नियमित पठन के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यप्रिय महालिक ने कहा कि पुस्तकें केवल ज्ञान का स्रोत नहीं, बल्कि संवेदना, सोच और संस्कार का निर्माण भी करती हैं। आज के डिजिटल युग में भी किताबों का महत्व कम नहीं हुआ है, बल्कि और भी अधिक आवश्यक हो गया है कि हम उन्हें पढ़ें, समझें और जीवन में उतारें।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुदेष्णा बनर्जी द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने सभी वक्ताओं, विद्यार्थियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि इस प्रकार के आयोजन पठन-संस्कृति को समृद्ध करने में सहायक सिद्ध होते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा शिक्षक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।