New Tax Rules IT dept notification now pay 1 percent additional tax on these items टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खबर, अब इन आइटम्स पर देना होगा टैक्स, नोटिफिकेशन जारी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़New Tax Rules IT dept notification now pay 1 percent additional tax on these items

टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खबर, अब इन आइटम्स पर देना होगा टैक्स, नोटिफिकेशन जारी

  • New Tax Rules: वर्तमान में एक जनवरी, 2025 से 10 लाख रुपये से अधिक कीमत वाले मोटर वाहनों पर एक प्रतिशत की दर से टीसीएस लगाया जा रहा है।

Varsha Pathak भाषाWed, 23 April 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खबर, अब इन आइटम्स पर देना होगा टैक्स, नोटिफिकेशन जारी

New Tax Rules: टैक्सपेयर्स के लिए काम की खबर है। अब आपको 10 लाख रुपये से अधिक कीमत वाले हैंडबैग, कलाई घड़ी, जूते, हाई-एंड स्पोर्ट्सवियर और आर्ट ऑब्जेक्ट जैसी लग्जरी वस्तुओं की खरीद पर 1% TCS (सोर्स पर कलेक्ट टैक्स) देना होगा। वर्तमान में एक जनवरी, 2025 से 10 लाख रुपये से अधिक कीमत वाले मोटर वाहनों पर एक प्रतिशत की दर से टीसीएस लगाया जा रहा है।

इनकम टैक्स विभाग का नोटिफिकेशन

आयकर विभाग ने 22 अप्रैल, 2025 से 10 लाख रुपये से अधिक की विशिष्ट लग्जरी वस्तुओं की बिक्री पर एक प्रतिशत टीसीएस लगाये जाने को अधिसूचित किया है। टीसीएस को निर्दिष्ट वस्तुओं की बिक्री के समय खरीदार से लिया जाता है तथा इसे आयकर रिटर्न दाखिल करते समय क्रेता की कर देनदारी में समायोजित किया जा सकता है। स्रोत पर कर कटौतर से कोई अतिरिक्त राजस्व प्राप्त नहीं होता, लेकिन इससे कर विभाग को उच्च मूल्य के व्यय का पता लगाने में मदद मिलती है, क्योंकि खरीदारी के समय पैन विवरण प्रस्तुत करना होता है। दस लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाली लक्जरी (विलासिता वाली) वस्तुओं और मोटर वाहन के लिए टीसीएस प्रावधान वित्त अधिनियम, 2024 के माध्यम से जुलाई, 2024 में बजट में पेश किया गया था।

ये भी पढ़ें:एलन मस्क ने दी बड़ी जानकारी, इस भारतीय शेयर को खरीदने की लूट, ₹590 पर जाएगा भाव!
ये भी पढ़ें:1 लाख के लेवल पर पहुंचेगा सेंसेक्स! एनालिस्ट का है अनुमान, जानिए वजह

जानिए, क्या है डिटेल

टीसीएस कलेक्ट करने का दायित्व विक्रेता पर होगा। यह अधिसूचित वस्तुओं जैसे कलाई घड़ी, कला वस्तुएं जैसे पेंटिंग, मूर्तियां और प्राचीन वस्तुएं, संग्रहणीय वस्तुएं जैसे सिक्के और टिकट, नौकाएं, हेलीकॉप्टर, लक्जरी हैंडबैग, धूप के चश्मे, जूते, उच्च श्रेणी के खेल परिधान और उपकरण, होम थिएटर सिस्टम और रेस या पोलो के लिए घोड़े आदि पर लागू होगा। नांगिया एंडरसन एलएलपी के कर साझेदार संदीप झुनझुनवाला ने कहा कि यह अधिसूचना उच्च मूल्य वाले विवेकाधीन व्यय की निगरानी बढ़ाने और लक्जरी सामान खंड में ऑडिट को मजबूत करने की सरकार की मंशा बताती है। यह अधिसूचना कर आधार का विस्तार करने तथा अधिक वित्तीय पारदर्शिता को बढ़ावा देने के व्यापक नीतिगत उद्देश्य को दर्शाती है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।