Sona blw shares jump 6 percent today after elon musk tesla production of key model returns to normal एलन मस्क ने दी बड़ी जानकारी, इस भारतीय शेयर को खरीदने की लूट, एक्सपर्ट बोले- ₹590 पर जाएगा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sona blw shares jump 6 percent today after elon musk tesla production of key model returns to normal

एलन मस्क ने दी बड़ी जानकारी, इस भारतीय शेयर को खरीदने की लूट, एक्सपर्ट बोले- ₹590 पर जाएगा भाव

  • ऑटो कंपोनेंट निर्माता के शेयरों में बुधवार, 23 अप्रैल को जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 6% से अधिक चढ़कर 479.85 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
एलन मस्क ने दी बड़ी जानकारी, इस भारतीय शेयर को खरीदने की लूट, एक्सपर्ट बोले- ₹590 पर जाएगा भाव

Sona BLW shares: ऑटो कंपोनेंट निर्माता सोना बीएलडब्ल्यू लिमिटेड के शेयरों में बुधवार, 23 अप्रैल को जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 6% से अधिक चढ़कर 479.85 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, सोना बीएलडब्ल्यू के प्रमुख ग्राहक टेस्ला इंक ने एक प्रमुख मॉडल के प्रोडक्शन के लिए पॉजिटिव जानकारी दी है।

क्या है डिटेल

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने तिमाही नतीजे ऐलान में कहा कि उसके प्रमुख "मॉडल Y" का उत्पादन दर पहले के स्तर पर वापस आ गया है। दिसंबर तिमाही के दौरान, टेस्ला के मॉडल 3 और मॉडल वाई दोनों के उत्पादन की मात्रा में पिछले साल की तुलना में 16% की गिरावट आई थी। मॉडल 3 और मॉडल Y दोनों मिलकर टेस्ला के उत्पादन में 95% का योगदान करते हैं। ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक ने पहले एक नोट में लिखा था कि मॉडल वाई उत्पादन दर के सामान्य होने से सोना बीएलडब्ल्यू के लिए मुश्किलें कम होनी चाहिए। बता दें कि ऑटो कंपोनेंट निर्माता एलन मस्क के स्वामित्व वाली टेस्ला से अपनी कुल आय का लगभग 18% से 20% प्राप्त करता है।

ये भी पढ़ें:1 लाख के लेवल पर पहुंचेगा सेंसेक्स! एनालिस्ट का है अनुमान, जानिए वजह
ये भी पढ़ें:₹100 पर जाएगा यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा मुनाफा, 11% चढ़ गया भाव

क्या है शेयर प्राइस टारगेट

इन्वेस्टेक ने सोना बीएलडब्ल्यू पर ₹590 के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' की सिफारिश की है। सोना बीएलडब्ल्यू पर कवरेज करने वाले 18 एनालिस्ट में से 13 ने 'बाय' रेटिंग दी है। तीन ने 'होल्ड' रेटिंग दी है, जबकि दो ने स्टॉक पर 'सेल' रेटिंग दी है। एनालिस्ट के आम सहमति अनुमानों से स्टॉक के लिए 23.2% की संभावित बढ़त का संकेत मिलता है। सोना बीएलडब्ल्यू के शेयर 6.2% बढ़कर ₹479.45 पर हैं। शेयर अभी भी अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹768 से काफी नीचे है, और पिछले एक महीने में अभी भी 5% नीचे है। 2025 में अब तक शेयर 20% नीचे हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।