पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ यूपी में जगह-जगह प्रदर्शन, काशी विश्वनाथ मंदिर में रुद्र पाठ और जले दीप
पहलगाम में आतंकी हमले पर यूपी के जिलों में लोगों के अंदर जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। जगह-जगह लोग सड़क पर उतरे और रोष जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार को कानपुर का दौरा भी रद्द कर दिया गया है।

कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों की हत्या से हर तरफ आक्रोश है। विभत्स आतंकवादी हमले को लेकर उत्तर प्रदेश में जगह-जगह विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की और वारदात में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। काशी विश्वनाथ मंदिर में रुद्र पाठ का आयोजन हुआ और मरने वालों को नमन करते हुए दीप भी जलाए गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुरुवार को होने वाला कानपुर का दौरा भी स्थगित कर दिया गया है। भाजपा ने भी विभिन्न जिलों में होने वाले अपने तमाम कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। वाराणसी में टेट व्यवसाय संगठन के लोगों ने मलदहिया से आतंकवाद के खिलाफ आतंकवाद का पुतला लेकर भारत माता मंदिर तक जुलूस निकाला।
संत कबीर नगर में बार एसोसिएशन ने पहलगाम की घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया और इसमें लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि कुमार ओझा ने अधिवक्ताओं से न्यायिक कार्य बंद रखने की अपील करते हुए पहलगाम आतंकवादी हमले के दोषी लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की। वकीलों ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
शाहजहांपुर में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ तत्काल और जोरदार जवाबी कार्रवाई की मांग की। वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अधिकारियों ने शोक में दीप जलाए और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए रुद्र पाठ का आयोजन किया। स्थानीय लोगों ने हनुमान मंदिर में भी दीप जलाए और प्रधानमंत्री से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने का आग्रह किया।
हापुड़ की भाजपा इकाई ने शोक सभा आयोजित की। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इकाई ने अपने पश्चिमी क्षेत्र सम्मेलन को स्थगित कर दिया गया। जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने हमले की निंदा की और पाकिस्तान की कथित भूमिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आह्वान किया।
हाथरस में हिंदू जागरण मंच ने भी शहीद भगत सिंह स्मारक पर विरोध प्रदर्शन किया, आतंकवादियों का पुतला जलाया और उनसे सख्ती से निपटने की मांग की। मेरठ में कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पीड़ितों के सम्मान में मोमबत्ती जलाने और शांति मार्च सहित अलग-अलग श्रद्धांजलि कार्यक्रमों की घोषणा की।
अलीगढ़ में जम्मू-कश्मीर छात्र संघ ने इस हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करते हुए इसे मानवता के खिलाफ अपराध बताया और देश भर में पढ़ रहे जम्मू-कश्मीर के छात्रों से शांत रहने और अनावश्यक सार्वजनिक उपस्थिति या राजनीतिक बहस से बचने का आग्रह किया। उन्होंने आतंकवादी हमले के बाद किसी भी संभावित खतरे की स्थिति में छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए।