पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के शुभम की मौत, कनपटी पर मारी गोलियां, दो महीने पहले हुई थी शादी
पहलगाम में आतंकियों ने कानपुर से घूमने गए सीमेंट व्यापारी के बेटे शुभम की भी हत्या कर दी है। शुभम को भी अन्य पर्यटकों की तरह कनपटी पर गोलियां मारी गई हैं। वारदात के समय पत्नी के साथ पहाड़ी पर घुड़सवारी करने शुभम गया हुआ था।

कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकी हमले में कानपुर के चकेरी श्याम नगर निवासी सीमेंट व्यापारी के बेटे शुभम की भी जान चली गई है। उनकी कनपटी पर गोलियां मारी गई थीं। शुभम पत्नी, पिता समेत 11 रिश्तेदारों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। दो महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। आतंकी हमले में शुभम की मौत की सूचना पर परिवार व रिश्तेदारों में कोहराम मचा है। शुभम की ससुराल फतेहपुर के खागा में है। वहां मौजूद अखिलेश पांडेय ने बताया कि चचेरे भाई राजेश पांडेय की बेटी ऐशान्या की शादी शुभम से हुई थी। 12 फरवरी को विवाह के बाद से परिवार घूमने जाने का कार्यक्रम बना रहा था। अंतत: 17 अप्रैल को कश्मीर जाने का कार्यक्रम बना। जहां मंगलवार को आतंकियों की गोलीबारी में दामाद शुभम की मौत हो गई है।
मूल रूप से महाराजपुर के हाथीपुर चंदन चक्की निवासी संजय द्विवेदी सीमेंट व्यापारी हैं। पत्नी सीमा, 31 वर्षीय बेटे शुभम और पुत्रवधू ऐशान्या के साथ श्याम नगर में एक अपार्टमेंट में रहते हैं। शुभम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने बताया कि शुभम अपने पिता के साथ ही सीमेंट का व्यापार करते हैं। वह पूरे परिवार और रिश्तेदारों समेत (कुल 11 लोग) 17 अप्रैल को कश्मीर घूमने गए थे। मंगलवार को वे लोग पहलगाम में थे। शुभम अपनी पत्नी ऐशान्या के साथ पहाड़ पर घुड़सवारी करने गए थे। बाकी सभी उनका नीचे इंतजार कर रहे थे। अचानक आतंकी हमले में शुभम को गोली लग गई। घटना के बाद बिलखते हुए ऐशान्या ने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन उन्हें कश्मीर भेजा। बताया जा रहा है कश्मीर के अस्पताल में शुभम की उपचार के दौरान मौत हो गई।
गौरतलब है कि पहलगाम में आतंकियों ने कई पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी है। देर रात तक 26 पर्यटकों की मौत हो चुकी थी। सेना और सुरक्षा बल के जवान आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। पहाड़ी को घेरकर आतंकियों को खोजने की कोशिश हो रही है। मान जा रहा है कि हमले के बाद आतंकी पहाड़ियों में ही छिपे हो सकते हैं।