Tragic Honeymoon Indian Navy and Air Force Officers Killed in Kashmir Terror Attack पहलगाम पैकेज: ब्यूरो: नौसेना और वायुसेना ने खोए अपने दो जांबाज, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTragic Honeymoon Indian Navy and Air Force Officers Killed in Kashmir Terror Attack

पहलगाम पैकेज: ब्यूरो: नौसेना और वायुसेना ने खोए अपने दो जांबाज

नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और वायुसेना के कॉर्पोरल तागे हैलियांग हाल ही में शादी के बाद हनीमून मनाने कश्मीर गए थे। 16 अप्रैल को नरवाल की शादी हुई थी, जबकि हैलियांग का विवाह दिसंबर में हुआ था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम पैकेज: ब्यूरो: नौसेना और वायुसेना ने खोए अपने दो जांबाज

- स्विटजरलैंड का वीजा नहीं मिल पाया तो मिनी कश्मीर घूमने गए थे नरवाल, 16 अप्रैल को हुई थी शादी - वायुसेना अधिकारी हैलियांग का विवाह दिसंबर में हुआ था, घूमने का मौका अब मिल पाया था

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में नौसेना एवं वायुसेना ने भी अपने एक-एक जांबाज सैनिकों को खो दिया है। हमले में मारे गए नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और वायुसेना के कॉर्पोरल तागे हैलियांग दोनों विवाह के बाद हनीमून मनाने के लिए वहां गए थे।

नरवाल की शादी महज छह दिन पहले 16 अप्रैल को ही हुई थी और यह घटना होने से पहले तक उनके घर में बधाइयां मिलने का सिलसिला लगातार चला रहा था। जबकि हैलियांग का विवाह दिसंबर में हुआ था लेकिन व्यस्तताओं के चलते वे हनीमून के लिए अब समय निकाल पाए थे। दो साल पूर्व भर्ती हुए नौसेना के लेफ्टिनेंट 26 वर्षीय विनय नरवाल इन दिनों कोच्चि में तैनात थे। करनाल जिले के भुसली गांव के रहने वाले विनय

का परिवार करनाल शहर में रहता है। उनकी शादी मसूरी में हिमांशी के साथ हुई थी। 19 को उनके विवाह का स्वागत समारोह था। लेफ्टिनेंट नरवाल हनीमून के लिए स्विटजरलैंड जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन समय पर वीजा नहीं मिलने के कारण उन्होंने अपनी योजना में बदलाव किया और ‘मिनी स्विटजरलैंड के नाम से मशहूर कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन जाने का फैसला किया।

दूसरी तरफ वायुसेना में नॉन कमीशंड अधिकारी (एनसीओ) 30 वर्षीय कॉर्पोरल तागे हैलियांग श्रीनगर में तैनात थे। वे मूलत: अरुणाचल प्रदेश के लोअर सुबांसिरी क्षेत्र के ताजंग गांव के रहने वाले थे। उनका विवाह दिसंबर में हुथा लेकिन व्यस्तताओं के चलते हनीमून के लिए अब समय निकाल पाए थे। वे 22 अप्रैल को पत्नी के साथ पहलगाम घूमने गए थे जहां यह हादसा हो गया।

-

नौसेना और वायुसेना ने दी श्रद्धांजलि

नौसेना और वायुसेना ने अपने जांबाजों के मारे जाने पर गहरा दुख प्रकट किया है। नौसेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी और भारतीय नौसेना के सभी कर्मी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की दुखद मृत्यु से स्तब्ध और बहुत दुखी हैं। हम इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। वायुसेना ने भी एक्स पर पोस्ट कर अपने योद्धा कॉर्पोरल तागे हैलियांग की मृत्यु पर शोक जताया। वायुसेना ने लिखा, भारतीय वायुसेना उन सभी लोगों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।