बड़की घोसी गांव में पानी के लिए मचा है हाहाकार
बड़की घोसी गांव में पानी के लिए मचा है हाहाकारबड़की घोसी गांव में पानी के लिए मचा है हाहाकारबड़की घोसी गांव में पानी के लिए मचा है हाहाकारबड़की घोसी गांव में पानी के लिए मचा है हाहाकारबड़की घोसी गांव...

बड़की घोसी गांव में पानी के लिए मचा है हाहाकार 15 दिनों से मोटर खराब, शिकायत के बाद भी समस्या बरकरार वार्ड 3 में नहीं है एक भी सरकारी चापाकल, सारे कुएं भी सूखे हिलसा, निज प्रतिनिधि। गर्मी का पारा चढ़ते ही जलस्तर नीचे जाने लगा है। शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में जलसंकट की समस्या शुरू हो गयी है। हद तो यह कि प्रखंड की कावा पंचायत के बड़की घोसी गांव के वार्ड नंबर तीन में बीते 15 दिनों से मोटर खराब है। इसके चलते सैकड़ों घरों के लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मोटर खराब होने की शिकायत जनप्रतिनिधियों से लेकर विभाग से अधिकारी से भी की गयी है। लेकिन, अबतक मोटर को ठीक नहीं किया गया है। परेशानी यह भी कि वार्ड में एक भी सरकारी चापाकल नहीं है। एक सार्वजनिक कुआं है भी तो उसमें पानी नहीं है। इधर, कई गांवों के लोग इस बात को लेकर अभी से ही चिंतित हैं कि मई-जून की गर्मी पड़ेगी तो जलस्तर में और गिरावट होगी। जलसंकट की समस्या गंभीर बनेगी। कई गांवों में नल-जल का हाल यह कि पाइप में लिकेज रहने के कारण मोटर चलने के बाद भी सभी घरों तक नल का जल नहीं पहुंच पा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।