सुपौल : मंत्री ने किया वेबसाइट लांच
बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने 15 अप्रैल को पटना में एक आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की है। यह वेबसाइट कलाकारों को पंजीकरण करने और विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करेगी। कला एवं संस्कृति...

सुपौल। कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के द्वारा कला का संरक्षण, संवर्धन और विकास के उद्देश्य से बिहार के कलाकारों को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग मोतीलाल प्रसाद, सचिव प्रणव कुमार, निदेशक सांस्कृतिक कार्य रूबी, निदेशक संग्रहालय रचना पाटिल के द्वारा बिहार के सभी जिला कला संस्कृति पदाधिकारियों की मौजूदगी में भारतीय नृत्य कला मंदिर, पटना से 15 अप्रैलको एक आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च किया गया है। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी तारकेश्वर पटेल ने कलाकार पंजीयन से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम कलाकार को अपने फोन से या कंप्यूटर से विभाग का वेबसाइट पर जाकर पंजीयन ऑप्शन पर क्लिक कर कुल 6 चरणों को स्टेप बाई स्टेप भरते हुए, आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करते हुए पूर्ण करना है उसके बाद कलाकार को एक यूनिक नंबर यानी एक पंजीयन संख्या जारी किया जाएगा। कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा आयोजित किसी भी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कलाकारों को यही पंजीयन संख्या उपयोग किया जाएगा। साथ हीं कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा संचालित अन्य योजनाएं जैसे कलाकार कल्याण कोष, सांस्कृतिक संस्थानों को कार्यक्रम हेतु अनुदान, महोत्सव, मेला, शुक्र गुलज़ार, शनि बहार इत्यादि का लाभ लेने के लिए कलाकारों को पंजीयन संख्या अनिवार्य होगा। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने जिला के सभी कलाकारों से अपील की है कि जल्द से जल्द अपना पंजीयन हर हाल में करा लें तभी कला संस्कृति एवं युवा विभाग से संबंधित सभी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।