Fire Devastates Five Homes in Pratapganj Families Left Homeless सुपौल : आग लगने से चार परिवार के पांच घर जले, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFire Devastates Five Homes in Pratapganj Families Left Homeless

सुपौल : आग लगने से चार परिवार के पांच घर जले

प्रतापगंज के भवानीपुर उतर पंचायत में एक आग लगने से चार परिवार के पांच घर जलकर राख हो गए। आग मो. अख्तर के घर से शुरू हुई, जबकि सभी लोग सो रहे थे। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 23 April 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : आग लगने से चार परिवार के पांच घर जले

प्रतापगंज, निजप्रतिनिधि थाना क्षेत्र के भवानीपुर उतर पंचायत के वार्ड 2 स्थित मुस्लिम टोला में मंगलवार की रात आग लगने से चार परिवार के पांच घर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। आग रात के साढे़ ग्यारह बजे मो. अख्तर की पश्चिमी घर से उठी। उस वक्त चारो परिवार के लोग खाना खाकर सो रहे थे। टोला के पीछे हीं सरकार भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। आग की उठती लपटों की रौशनी देख सरकार भवन कार्य का मुंशी की नींद खुली तो देखा कि अख्तर के घर में आग लगी हुई है। मुंशी ने हल्ला मचाने लगा। हल्ला सून टोला के लोग उठकर जब तक घटना स्थल पर आते तब तक आग की तेज ज्वाला चार परिवार के पांच घरों को अपने आगोश में ले लिया। लोगों द्वारा आग बुझाने का भरसक प्रयास करने के बावजूद सफलता नहीं मिलने पर थाना को फोन कर दमकल भेजने को कहा गया। आग लगने की सूचना पाकर थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने थाना की दमकल सहित भीमपुर थाना की दमकल को घटनास्थल पर त्वरित कारवाई कर भेजवाया। लेकिन तब तक मो. अख्तर का एक घर सहित सारा सामान, मो. इब्राहिम का दो घर सहित सामान, मो. रहमान का एक घर और सामान और मो. जाकिर का टीन का बड़ा घर सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग पर कंट्रोल नहीं होता देख थानाध्यक्ष ने वीरपुर दमकल केंद्र से बड़ी दमकल मंगवा आग पर पूर्ण रूप से कंट्रोल करवाया। आंखों के सामने जले सामान को देख पीडित परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गये हैं। आग की खबर पाकर पंचायत के मुखिया प्रताप विराजी घटनास्थल पहूंच पीडित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने आग घटना की जानकारी सीओ आशुरंजन को भी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।