Fire Destroys Home in Mahishi Due to Thresher Sparks सुपौल : आग लगने से एक घर जला, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFire Destroys Home in Mahishi Due to Thresher Sparks

सुपौल : आग लगने से एक घर जला

महिषी थाना क्षेत्र के सिरवार पंचायत के पौड़ाडीह में थ्रेसर से निकली चिंगारी से एक घर जलकर राख हो गया। इस आगजनी में घर का सारा सामान और गेहूं भी जल गया। पंचायत के नेताओं ने सरकारी सहायता की मांग की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 23 April 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : आग लगने से एक घर जला

महिषी एक संवाददाता । महिषी थाना क्षेत्र के सिरवार वीरवार पंचायत के वार्ड नम्बर 12 स्थित पौड़ाडीह में थ्रेसर से निकली चिंगारी से लगी आग से ब्रम्हदेव सादा का एक घर जलकर राख हो गया। इस घटना में घर में रखा सारा सामान सहित गेहूं भी जल गया। घटना की सूचना पर महिषी थाना से पहुंचे दमकल एवं ग्रामीण सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना पर पंचायत की मुखिया मोना देवी, पंसस गुंजन देवी, नीतीश कुमार, राजू सिंह सहित अन्य ने गहरी संवेदना व्यक्त करते अंचल प्रशासन से उचित सरकारी सहायता देने की मांग की है। इधर सीओ अनिल कुमार के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी कमलेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की कार्रवाई में जुट गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।