टाटा की कंपनी को ₹345 करोड़ का प्रॉफिट, डिविडेंड भी देगी कंपनी, रॉकेट बना शेयर
- टाटा की कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति इक्विटी शेयर (825%) पर ₹8.25 डिविडेंड देने की भी सिफारिश की है। टाटा समूह की इस कंपनी ने डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है।

Tata Consumer Q4 Results: टाटा समूह की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने बुधवार, 23 अप्रैल को मार्च 2025 को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। मार्च तिमाही में टाटा समूह की कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 59% बढ़ गया और यह ₹345 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा ₹216.63 करोड़ था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू ₹4,608 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹3,927 करोड़ था। यानी रेवेन्यू में 17% बढ़ोतरी दर्ज की गई है। क्रमिक आधार पर, लाभ दिसंबर 2024 तिमाही में पोस्ट किए गए ₹279 करोड़ से 24% बढ़ा, जबकि रेवेन्यू पिछली तिमाही में ₹4,444 करोड़ से 3.6% बढ़ा। टाटा कंज्यूमर का शेयर बीएसई पर 1.14% बढ़कर ₹1149 पर बंद हुआ।
डिविडेंड भी देगी कंपनी
टाटा कंज्यूमर के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति इक्विटी शेयर (825%) पर ₹8.25 डिविडेंड देने की भी सिफारिश की है। टाटा समूह की इस कंपनी ने डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने आज फाइलिंग में कहा, "यदि आगामी 62वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों द्वारा डिविडेंड को मंजूरी दे दी जाती है, तो इसका भुगतान (स्रोत पर कर की कटौती के अधीन) 21 जून 2025 को या उसके बाद किया जाएगा।"
कंपनी ने क्या कहा
तिमाही के लिए ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले समेकित आय (ईबीआईटीडीए) 1% घटकर ₹625 करोड़ रही। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुनील डिसूजा ने कहा, "हमने साल का अंत एक मजबूत तिमाही के साथ किया, जिससे गति और तेज हुई। हमने तिमाही के दौरान 17% की टॉपलाइन वृद्धि दर्ज की, जिससे वित्त वर्ष 25 की वृद्धि 16% हो गई।"