समझौते के लिए घर बुलाकर जानलेवा हमला
मोदीनगर के गांव भोजपुर में एक व्यक्ति को समझौते के लिए बुलाकर दबंगों ने सरिया से हमला कर सिर फोड़ दिया। गंभीर अवस्था में पीड़ित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों...

मोदीनगर। गांव भोजपुर में समझौता के लिए घर बुलाकर दबंगों ने सरिया मारकर एक व्यक्ति का सिर फोड़ दिया। गंभीर हालत में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव भोजपुर निवासी मुस्तफा ने बताया कि गांव निवासी इब्राहिम ने फोन पर कहा कि तुम्हारे भाई की शिकायत है घर पर आ जाना है। देर रात वह इब्राहिम के घर पर पहुंच गए। आरोप है कि इसी बीच इब्राहिम पक्ष के लोगों ने अचानक हमला बोल दिया। चीख पुकार सुन आसपास के लोगों ने मुस्तफा को किसी तरह बचाया। गंभीर हालत में पीड़ित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।