angry javed Akhtar wants life of pahalgam attack terrorist replies back troll who irritates him पहलगाम आतंकी हमले पर भड़के जावेद अख्तर बोले- कुछ भी कीमत चुकानी पड़े…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडangry javed Akhtar wants life of pahalgam attack terrorist replies back troll who irritates him

पहलगाम आतंकी हमले पर भड़के जावेद अख्तर बोले- कुछ भी कीमत चुकानी पड़े…

  • जावेद अख्तर जब भी ट्वीट करते हैं उनके कमेंट बॉक्स में कई सारे लोग उन्हें ट्रोल करने आ जाते हैं। जावेद इन लोगों को खूब खरी-खोटी भी सुनाते हैं। ऐसा ही कुछ उनके पहलगाम आतंकी हमले वाला ट्वीट पर दिखा।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले पर भड़के जावेद अख्तर बोले- कुछ भी कीमत चुकानी पड़े…

पहलगाम आतंकी हमले पर मनोरंजन जगत से जुड़े कई लोग ट्वीट कर रहे हैं। जावेद अख्तर ने ट्विटर (X) पर गुस्सा निकाला तो एक शख्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। हमेशा की तरह जावेद ने उस शख्स को सॉलिड जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि यह समय एक-दूसरे को छोटा दिखाने का नहीं है। जावेद ने अपने ट्वीट में हत्या करने वालों को मौत की सजा देने की मांग की है।

जावेद अख्तर ने किया ट्वीट

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पूरे भारत में शोक है। हर कोई सोशल मीडिया पर दुख जता रहा है। इस बीच लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'कुछ भी हो जाए, कितनी भी कीमत चुकानी पड़े, कुछ भी नतीजा हो, पहलगाम के आतंकियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। इन सामूहिक हत्यारों को इस अमानवीय कृत्य की कीमत अपनी जिंदगी देकर चुकानी होगी।'

जावेद पर कमेंट

जावेद के ट्वीट पर किसी ने कमेंट किया, 'मौलाना जावेद, आप अपने कट्टरपंथियों की निंदा क्यों नहीं करते, ये आतंकी जिनके दिखाए रास्ते पर चलते हैं।'

ये भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले पर अब आया शाहरुख खान का ट्वीट, लिखा- न्याय मिले

जावेद अख्तर ने दिया जवाब

इस पर जावेद अख्तर ने जवाब दिया, 'मेरी सलाह मानो। मुझे इरिटेट करने की कोशिश मत करो। मैं पहले से ही बहुत खराब मूड में हूं। कुछ लोगों ने हमारे राष्ट्र को चैलेंज करने की कोशिश की है। क्या ये वक्त एक-दूसरे को नीचा दिखाने का है? मैं चाहता हूं कि सारे भारतीय एक आवाज में बोलें, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बहुत हो गया।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।