Dia Mirza Reveals The Truth Behind Supporting Fawad Khan Bollywood comeback फवाद खान के बॉलीवुड कमबैक को सपोर्ट करने की दीया ने बताई वजह, कहा- मैंने कई दिन पहले..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDia Mirza Reveals The Truth Behind Supporting Fawad Khan Bollywood comeback

फवाद खान के बॉलीवुड कमबैक को सपोर्ट करने की दीया ने बताई वजह, कहा- मैंने कई दिन पहले...

दीया मिर्जा ने कुछ दिनों पहले फवाद खान के कमबैक को सपोर्ट किया था जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा था। अब दीया ने अपने उस स्टेटमेंट को लेकर सफाई दी है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
फवाद खान के बॉलीवुड कमबैक को सपोर्ट करने की दीया ने बताई वजह, कहा- मैंने कई दिन पहले...

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान 9 साल बाद फिल्म अबीर गुलाल से कमबैक कर रहे थे, लेकिन तब तक उनकी फिल्म मुश्किल में फंस गई है। दरअसल, हाल ही में पहलगाम में हुआ आतंकी हमले के बाद इस फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही थी। वहीं अब फिल्म की रिलीज पर रोक लग गई है। वहीं दीया मिर्जा ने हाल ही में फवाद खान के कमबैक पर खुशी जताई थी जिसके बाद एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा था, लेकिन अब एक्ट्रेस ने नया पोस्ट कर बात क्लीयर की है।

क्या दी सफाई

दीया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मीडिया मेंबर्स प्लीज गलत फैक्ट्स मत बताएं। मैंने अपनी फिल्म के लिए इंटरव्यू दिया था 10 अप्रैल को जहां मैंने वो कोट किया था, इस आतंकी हमले से काफी दिन पहले। मेरे उन कोट्स को अब सर्कुलेट मत करो। यह गलत है।'

क्या बोला था दीया ने

दीया ने कहा था कि आर्ट और नफरत को साथ नहीं करना चाहिए। मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि आर्ट हमेशा से शांति और सद्भाव का माध्यम है और ऐसा हमेशा होना चाहिए। हमें कभी भी कला और खेल को हेट के साथ मिक्स नहीं होने देना चाहिए। अब अच्छी बात यह है कि फवाद वापस आ रहे हैं फिल्म में तो हम देखेंगे उन्हें जल्द ही। आशा है कि आगे ऐसे ही और भी मौके आएं।

ये भी पढ़ें:फवाद खान की ‘अबीर गुलाल’ के खिलाफ एक्शन, यूट्यूब से हटवाए गए फिल्म के दोनों गाने

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में टूरिस्ट्स पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें 26 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। इस हमले के बाद फेड्रेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉय्ज ने भारतीय फिल्म और मनोरंजन इंडस्ट्री के सभी पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों के साथ पूरा नॉन कॉप्रेशन की अनाउंसमेंट की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।