पहलगाम आतंकी हमला: फवाद खान की फिल्म के खिलाफ एक्शन, यूट्यूब से हटवाए गए ‘अबीर गुलाल’ के गाने
Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। उनकी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर इंडिया में बैन लगा दिया गया है।

फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ अब भारत में रिलीज नहीं होगी। भारत के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के करीबी सूत्र ने मुताबिक, कश्मीर के पहलगाम में हुए दुखद आतंकवादी हमले के बाद मंत्रालय ने पाकिस्तानी एक्टर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं, यूट्यूब इंडिया से उनकी फिल्म का गाना तक हटवा दिया है।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के दो गाने- खुदाया इश्क और अंग्रेजी रंगरसिया को यूट्यूब इंडिया से हटवा दिया गया है। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ए रिचर लेंस एंटरटेनमेंट के आधिकारिक चैनल पर अपलोड किए गए दोनों गाने अब भारतीय दर्शक नहीं देख पाएंगे। इसके अलावा, साउंडट्रैक के आधिकारिक अधिकार रखने वाले संगीत लेबल सारेगामा के यूट्यूब से भी इस गाने को डिलीट करवा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।