New Foot Over Bridge Completed to Ease Traffic Between Nammo Bharat and Nizamuddin Stations निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाने के लिए अब जाम से नहीं जूझना पड़ेगा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNew Foot Over Bridge Completed to Ease Traffic Between Nammo Bharat and Nizamuddin Stations

निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाने के लिए अब जाम से नहीं जूझना पड़ेगा

नमो भारत के सराय काले खां स्टेशन पर एफओबी का सिविल निर्माण पूरा, बैरिकेड हटा दिए गए हैं

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाने के लिए अब जाम से नहीं जूझना पड़ेगा

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। रिंग रोड पर सराय काले खां के नमो भारत स्टेशन से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क पर अब यात्रियों को जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। इन दोनों रेलवे स्टेशनों को जोड़ने के लिए बनाए जा रहे फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण पूरा हो चुका है। निर्माण कार्य की वजह से इस मार्ग पर लगाए गए बैरिकेड हटा दिए गए हैं। एनसीआरटीसी की ओर से टूटी हुई सड़क भी बना दी गई है। इस 280 मीटर लंबे एफओबी पर एनसीआरटीसी ने छह ट्रैवलेटर लगाए हैं, जिनके इंस्टॉलेशन का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि नमो भारत स्टेशन से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच की दूरी करीब 300 मीटर है। स्टेशन से बाहर निकलने पर यात्रियों को ट्रैफिक के बीच से होकर दोनों स्टेशनों के बीच आवागमन करना पड़ता, जिससे जोखिम बढ़ जाता। इस एफओबी के बनने से निजामुद्दीन स्टेशन से आने-जाने वाले बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और विशेष रूप से दिव्यांगों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनेगा सराय काले खां

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के सबसे बड़े स्टेशनों में से एक सराय काले खां स्टेशन परिवहन का प्रमुख केंद्र बन जाएगा। यहां भारतीय रेल स्टेशन, अंतरराज्यीय बस अड्डा, पिंक लाइन मेट्रो पहले से है। नमो भारत का संचालन शुरू होने से यात्रियों को गाजियाबाद और मेरठ के लिए सीधे कनेक्टिविटी मिलेगी। इस स्टेशन पर कॉनकोर्स से प्लेटफॉर्म लेवल तक जाने के लिए 12 एस्केलेटर और चार लिफ्ट लगाकर ऑपरेशन के लिए तैयार कर दिया गया है। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर भी इंस्टॉल किए गए हैं। बीती 13 अप्रैल को न्यू अशोक नगर से सराय काले खां स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन शुरू कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।