पहलगाम:: हमले में शामिल लोगों को मिलेगा कड़ा जवाब: राजनाथ सिंह
- भारत हर जरूरी कदम उठाएगा जो जरूरी - हमले साजिश रचने वालों तक भी

नई दिल्ली, एजेंसी। पहलगाम आतंकी हमले में जो लोग शामिल हैं उन्हें आने वाले समय में कड़ा जवाब मिलेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को एक कार्यक्रम में ये बात कही।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं इस मंच से देश के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि घटना को लेकर भारत सरकार हर वो जरूरी कदम उठाएगी जिसकी जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ घटना को अंजाम देने वालों तक नहीं, घटना की साजिश रचने वालों तक भी पहुंचेंगे। भारत की धरती पर जघन्य कृत्य को अंजाम देने की साजिश रचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। रक्षामंत्री ने कहा कि भारत पुरानी सभ्यता और इतना बड़ा देश है कि वो कायराना आतंकी घटनाओं से भयभीत नहीं होगा। पहलगाम घटना अमानवीय है। इससे हर आदमी दुख, कष्ट और सदमे में है। भारत का हर नागरिक इस कायराना हमले के खिलाफ एकजुट है। उन्होंने कहा कि मैं ये भी कहना चाहता हूं कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करता है। आतंकवाद के अंत के लिए भारत कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा।
..........
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।