मानसून से पहले आईएसबीटी क्षेत्र ड्रेनेज काम पूरा हो
डीएम सविन बसंल आईएसबीटी क्षेत्र में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए सख्त कदम उठा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मानसून से पहले ड्रेनेज सिस्टम में तेजी लाएं। निरीक्षण के बाद काम...

आईएसबीटी क्षेत्र में जलभराव की समस्या के समाधान को लेकर डीएम सविन बसंल सख्त हैं। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईएसबीटी क्षेत्र में जलभराव की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मानसून से पहले समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए हैं। डीएम सविन बसंल ने निर्देश दिए कि आईएसबीटी क्षेत्र में ड्रेनेज के काम में और तेजी लाएं। इसके लिए मेन पावर, मटीरियल और मशीनरी को डबल किया जाए। उन्होंने आईएसबीटी क्षेत्र में ट्रैफिक कंट्रोल को निर्देश दिए हैं। कुछ दिन पूर्व ही डीएम ने बुलेट से इस क्षेत्र का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद से यहां ड्रेनेज के काम ने रफ्तार पकड़ी है। आईएसबीटी चौक से आउटफॉल तक ड्रेनेज सिस्टम और नाले की सफाई का काम तेजी से चल रहा है। डीएम ने नदी, नालों और नालियों की सफाई के लिए 15 मई की डेटलाइन दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।