दिल्ली लौटने से पहले उस जगह पहुंचे अमित शाह, जहां आतंकियों ने खेला खूनी खेल, घायलों से भी मुलाकात
मंगलवार को हथियारबंद आतंकियों ने श्रीनगर से करीब 100 किलोमीटर दूर पहलगाम के बैसरन में सैलानियों पर धर्म पूछकर गोलियां बरसाईं थीं, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को नई दिल्ली वापस लौटने से पहले पहलगाम के उस सुदूर बैसरन मैदान का दौरा किया, जहां आतंकी हमले में मंगलवार को 26 लोगों की मौत हो गई थी। गृह मंत्री ने वहां पहुंचकर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों और देशवासियों को आश्वासन दिया कि आतंकवादियों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा। शाह हेलिकॉप्टर से बैसरन पहुंचे थे क्योंकि इस घास के मैदान तक मोटर वाहन से नहीं पहुंचा जा सकता है। वहां या तो लोग पैदल जाते हैं या खच्चर की सहायता से पहुंचते हैं। यह मुख्य पहलगाम से करीब 5 किलो मीटर दूर है।
गृह मंत्री ने वहां पहुंचकर अधिकारियों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और सुरक्षा एजेंसियों से यह जानना चाहा कि मंगलवार दोपहर को हमला कैसे हुआ। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज का भी दौरा किया, जहां इस हमले में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। शाह ने स्वास्थ्य अधिकारियों को घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है।
मंगलवार शाम ही पहुंचे थे श्रीनगर
इससे पहले मंगलवार रात श्रीनगर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में पुलिस नियंत्रण कक्ष में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी थी। एक्स पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि पोस्ट में शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के 26 मृतकों के लिए पुष्पांजलि समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "भारी मन से, पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लिखा।
किसी को नहीं बख्शेंगे: अमित शाह
उन्होंने बच्चों सहित उन शोक संतप्त परिवारों से भी मुलाकात की, जो इस आतंकी हमले से तबाह हो गए हैं। गृह मंत्री ने उन्हें भी आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने एक्स पर लिखा, "पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अपने प्रियजनों को खोने का दर्द हर भारतीय को महसूस हो रहा है। इस दुख को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मैं इन सभी परिवारों और पूरे देश को आश्वस्त करता हूं कि निर्दोष लोगों को मारने वाले इन आतंकवादियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा।" शाह दोपहर में श्रीनगर से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। शाम में वह सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में शामिल होंगे।