मैं कैसे रहूंगी? ताबूत से लिपटीं पहलगाम में मारे गए नेवी अफसर विनय की पत्नी; VIDEO
26 वर्षीय नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल अपनी पत्नी के साथ जम्मू कश्मीर के पहलगाम में छुट्टियां मना रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को उनकी पत्नी ने मार्मिक और अश्रुपूर्ण तरीके से विदाई दी है। जैसे ही नरवाल का पार्थिव शरीर नई दिल्ली लाया गया, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनकी पत्नी उनके शव से लिपटकर रोने लगीं। इस दौरान वह कहती रहीं, “मैं कैसे जिऊंगी? कैसे रहूंगी?” इस दंपत्ति की सात दिन पहले यानी 16 अप्रैल को ही शादी हुई थी।
परिजनों के अलावा नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने भी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके अलावा एयर चीफ और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी नरवाल को श्रद्धांजलि दी है।
करनाल के रहने वाले थे नरवाल
26 वर्षीय विनय नरवाल अपनी पत्नी के साथ पहलगाम में छुट्टियां मना रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। वह हरियाणा के करनाल जिले के भुसली गांव के रहने वाले थे। उनका परिवार करनाल शहर में रहता है। सात दिन पहले ही इस दंपति की शादी हुई थी। उनके एक रिश्तेदार ने बताया कि इनकी शादी के बाद, हर कोई जश्न मना रहा था और खुश था लेकिन इसी बीच अचानक यह दुखद समाचार आया।
एक अन्य पड़ोसी सीमा ने बताया कि दिवंगत अधिकारी के घर पर भव्य समारोह हुए थे और न केवल नरवाल परिवार, बल्कि पूरा मोहल्ला शादी के बाद खुशी मना रहा था। उन्होंने बताया कि नरवाल ने इंजीनियरिंग की खी और बाद में भारतीय नौसेना में अधिकारी बने थे। विनय नरवाल के पड़ोसी ने बताया, "नवदंपति स्विट्जरलैंड में हनीमून की योजना बना रहे थे, लेकिन छुट्टियों को देखते हुए कश्मीर जाने का फैसला किया...हम कल्पना नहीं कर सकते कि उनके परिवार पर क्या बीत रही होगी।’’
हमले की टाइमिंग काफी अहम
बता दें कि मंगलवार (22 अप्रैल) को सेना की वर्दी पहनकर आए आतंकवादियों ने पहलगाम में पर्यटकों से धर्म पूछ-पूछकर और उनके हिन्दू होने की पहचान पाकर उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 के करीब लोग घायल हुए हैं। दुनियाभर में इस कायराना हमले की निंदा हो रही है। ये हमा ऐसे वक्त पर किया गया है, जब प3धानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के सऊदी अरब के दौरे पर गए हुए थे और दूसरा तरफ अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स सपरिवार भारत दौरे पर आए हुए हैं।