Railway initiative for passengers stranded in Jammu and Kashmir special train run from Katra to Delhi Know details जम्मू-कश्मीर में फंसे यात्रियों के लिए रेलवे की पहल, कटरा से दिल्ली तक चलाई स्पेशल ट्रेन; जानिए डिटेल, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Railway initiative for passengers stranded in Jammu and Kashmir special train run from Katra to Delhi Know details

जम्मू-कश्मीर में फंसे यात्रियों के लिए रेलवे की पहल, कटरा से दिल्ली तक चलाई स्पेशल ट्रेन; जानिए डिटेल

  • जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद जम्मू-कश्मीर की सैर करने गए यात्री खौफजदा है। वह जल्द से जल्द घर पहुंचना चाहते हैं, ऐसे में यात्रियों के लिए रेलवे ने खास पहल शुरू की है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर में फंसे यात्रियों के लिए रेलवे की पहल, कटरा से दिल्ली तक चलाई स्पेशल ट्रेन; जानिए डिटेल

पहलगाम हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में मौजूद सैलानी काफी खौफ में हैं। सैलानी जल्द से जल्द अपने घर पहुंचना चाहते हैं। जम्मू-कश्मीर में फंसे मुसाफिरों के लिए राहत की बड़ी खबर सामने आई है। उत्तरी रेलवे ने बुधवार की रात कटरा से नई दिल्ली के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई है ताकि रास्ते में फंसे यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक सफर मिल सके। यह जानकारी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने दी। उन्होंने बताया कि यदि जरूरत पड़े तो और भी स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की जाएगी।

कटरा से दिल्ली के लिए चली स्पेशल ट्रेन

हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि ट्रेन नंबर 04612 बुधवार को रात 9 बजकर 20 मिनट पर श्री माता वैष्णो देवी (कटरा) रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। यह ट्रेन 9:48 से 9:50 के बीच शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन, उधमपुर पर रुकी और फिर 11 बजे रात जम्मू तवी स्टेशन पहुंची जहां यह पांच मिनट के लिए ठहरी। ट्रेन गुरुवार सुबह 9:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

रेलवे की तरफ से जानकारी दी गई है कि इस ट्रेन में सात जनरल कोच, आठ स्लीपर कोच, दो थर्ड एसी कोच, एक थर्ड एसी इकोनॉमी कोच और दो लगेज ब्रेक वैन लगाए गए हैं ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को समायोजित किया जा सके। कटरा, उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशनों से टिकट काउंटर पर टिकट उपलब्ध कराए गए हैं।

ये भी पढ़ें:मैं कैसे रहूंगी? ताबूत से लिपटीं पहलगाम में मारे गए नेवी अफसर विनय की पत्नी
ये भी पढ़ें:मुसलमान खुद को कमजोर महसूस कर रहे, हमले से PM मोदी को संदेश; पहलगाम पर वाड्रा
ये भी पढ़ें:दुखी और स्तब्ध हूं; पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोले मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू

और चलाई जा सकती हैं स्पेशल ट्रेनें

उपाध्याय ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो और भी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। वहीं, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएसएआई) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर परशोतम कुमार शर्मा ने बताया कि रामबन के पास प्रभावित हाईवे को एक लेन के लिए खोल दिया गया है और फंसे हुए वाहनों को निकाला जा रहा है। प्रशासन ने सभी यात्रियों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि वह उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।